गोंडा

पीएम नरेंद्र मोदी कल करेंगे अटल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ 71 करोड़ की लागत बने विद्यालय की जानिए विशेषता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रमिकों के बच्चों को कल बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। यूपी के 18 मंडलों में श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हो गया। कक्षा 6 से 12 तक बच्चों को रहने खाने कापी, किताब ड्रेस सारी व्यवस्थाएं निशुल्क रहेगी।  

less than 1 minute read
Sep 22, 2023
अटल आवासीय विद्यालय मनकापुर

यूपी के देवीपाटन मंडल सहित 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कल देवीपाटन मंडल सहित यूपी के 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय का औपचारिक शुभारंभ करेंगे।

उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा ने बताया कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री प्रदेश के श्रमिकों के बच्चों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रदेश के 18 मंडलों में श्रमिकों के बच्चों के लिए बनाये गये मंडल स्तरीय अटल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 23 सितंबर को किया जाएगा। इसके बाद अटल विद्यालयों में औपचारिक तरीके से पठन-पाठन प्रारंभ हो जाएगा। नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बनाए गए अटल आवासीय विद्यालयों में श्रमिकों के बच्चे कक्षा 6 से कक्षा 12 तक पढ़ाई करेंगे। देवीपाटन मंडल में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण तहसील मनकापुर के ग्राम सिसवा में किया गया है। विद्यालय में 80 सीट पर छात्रों का चयन किया गया जिसमें गोंडा के 58, बहराइच के 13, बलरामपुर के सात और श्रावस्ती के दो बच्चे शामिल हैं। इन सभी छात्रों को निशुल्क शैक्षिक आवासीय विद्यालय की सुविधा, अनुभवी अध्यापक, छात्रावास, भोजन, पाठ्य पुस्तक, आवास यूनिफॉर्म तथा खेल की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह विद्यालय आवास और मल्टी परपज स्टेडियम सहित शिक्षण के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। बेहतरीन शैक्षिक वातावरण के साथ छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य संवर्धन एवं इको फ्रेन्डली भी होगा। यहां पर विद्यालय का निर्माण हो जाने से देवीपाटन मंडल के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस आवासीय विद्यालय में रहकर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

Published on:
22 Sept 2023 10:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर