
एक स्मार्ट वॉच की दुकान पर खरीदारी के बहाने पहुंचे दो युवकों में से एक ने काउंटर से स्मार्ट वॉच चुरा लिया।
गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के शहर स्थित बारी मार्केट में एस एम सिद्दीकी की स्मार्ट वॉच की दुकान है। एक दिन पहले दुकान पर दो युवक एक साथ स्मार्ट वॉच खरीदने आए। दुकानदार ने उन्हें कई तरह के स्मार्ट वॉच दिखाएं। इसी बीच मौका पाकर एक युवक ने एक स्मार्ट वॉच चुराकर अपनी जेब में रख लिया। चोरी की घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों युवक वहां से रफूचक्कर हो गए। युवकों के चले जाने के बाद दुकानदार को स्मार्ट वॉच गायब होने की जानकारी हुई। जब उसने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो देखा कि एक युवक नीली शर्ट पहने सीसीटीवी फुटेज में स्मार्टवॉच चुराता दिख रहा है।
CCTV फुटेज किया वायरल, रखा 501 रुपए का इनाम
दुकानदार ने स्मार्ट वॉच चुराते युवक का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल करने के बाद उसने लोगों से अपील किया। चोर पकड़वाने में हमारी मदद करें। सूचना देने वाले को 501 रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा। नाम पता भी गोपनीय रखा जाएगा।
अच्छे घर के लड़के लगते हैं, इसलिए नहीं की शिकायत
दुकानदार एसएम सिद्दीकी के भाई ने बताया स्मार्ट वॉच चोरी करने वाले लड़के वीडियो में अच्छे घर के लगते हैं। उन्होंने 3 हजार रुपए की एक स्मार्ट वॉच चोरी की है। वीडियो वायरल कर उन्हें चेतावनी दिया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि अब ऐसी हरकत ना करें। यहीं से सुधर जाएं।
CCTV फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान
चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने दुकान पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जांच किया। उसके बाद उसने दुकानदार से तहरीर भी लिया। हालांकि, दुकानदार की तहरीर देने की इच्छा नहीं थी। उसने कहा कि बच्चों को डांट डपट दिया जाए। ताकि आगे वह ऐसी घटना ना करें।
Published on:
11 Mar 2023 02:18 pm

बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
