24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तो क्या करोड़ों की भूमि को बैनामा करने के लिए तहसीलदार ने किया नाटक

अपने ही आदेश बैनामे के बाद किया खारिज, पीडि़त ने डीएम व एसपी को प्रार्थना पत्र देकर उसने तहसीलदार समेत पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Oct 31, 2016

Swindle

Swindle

गोंडा। कर्नेलगंज तहसील में गलत तरीके से खतौनी में नाम दर्ज कर, दो दिन बाद अपने ही आदेश को खारिज करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मात्र एक दिन के लिए खतौनी में नाम दर्ज होने के बाद जमीन का बैनामा हो गया। अब खातेदार अपनी भूमि को वापस लेने के लिए अधिकारियों का चक्कर काट रहा है। डीएम व एसपी को प्रार्थना पत्र देकर उसने तहसीलदार समेत पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

मामला करनैलगंज तहसील के ग्राम पिपरी गाँव का है। यहाँ के निवासी नानबाबू व ननकू दो भाइयों की ओर से ड़ीएम व एसपी को दिए गये प्रार्थना पत्र व कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनके पिता के नाम से कागजातों में दर्ज भूमि को गत 7 सितम्बर को उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने तहसीलदार कर्नेलगंज से मिलकर गलत तरीके से खतौनी में अपना नाम सह खातेदार के रुप में दर्ज करा लिया तथा उसके दूसरे दिन ही उस भूमि को कर्नेलगंज नगर के एक दबंग व्यक्ति के नाम बैनामा भी कर दिया।

उसका आरोप है कि भूमि का बैनामा होने के बाद पुन: खतौनी से उसका नाम हटाकर पूर्ववत कर दिया गया। अब बैनामेदार जबरन भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पीडि़त ने तहसीलदार, बैनामा करने वाले सहित भूमि खरीदने वाले एवं दो गवाहों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर के साथ अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजा है। इस मामले में एसड़ीएम हरिशंकर लाल शुुक्ला बताते हैं कि मामला संज्ञान में है। मामले की पूरी पत्रावली तलब कर जांच की जा रही है। भूमि पर कब्जा न होने पाये इसके लिए पुलिस को निर्देश दिए गये हैं तथा जांच कर ड़ीएम को रिपोर्ट भेजी जाऐगी। सीओ सबीहुल हम्द ने बताया कि मामले में कोतवाली पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए गये हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई कराई जाऐगी तथा मुकदमा दर्ज कराया जाऐगा।