गोंडा। कर्नेलगंज तहसील में गलत तरीके से खतौनी में नाम दर्ज कर, दो दिन बाद अपने ही आदेश को खारिज करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मात्र एक दिन के लिए खतौनी में नाम दर्ज होने के बाद जमीन का बैनामा हो गया। अब खातेदार अपनी भूमि को वापस लेने के लिए अधिकारियों का चक्कर काट रहा है। डीएम व एसपी को प्रार्थना पत्र देकर उसने तहसीलदार समेत पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।