UP News: उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात मै तैनात 61 तहसीलदारों को पदोन्नत देते हुए एसडीएम के पद पर तैनात किया है। आइये जानते हैं किसे कहां तैनाती मिली है।
UP News: उत्तर प्रदेश शासन ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसमें 61 तहसीलदारों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है। नियुक्ति विभाग ने इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। पदोन्नत अधिकारियों को उनके मौजूदा जिलों में ही एसडीएम के रूप में तैनात किया जाएगा।
UP News: योगी सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 61 नायब तहसीलदारों का प्रमोशन किया है।
विभागीय प्रोन्नति समिति के जरिए प्रोन्नति प्राप्त कर 61 अधिकारियों को एसडीएम नियुक्त किया है। इस संबंध में विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग ने औपचारिक आदेश जारी किया। यह कदम प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 2016 बैच की आईएएस अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग जो वर्तमान में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं। इस प्रोन्नति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया है।