गोंडा

UP Rains: अगले 48 घंटे में दौड़ेगी मानसून एक्सप्रेस, इन जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

UP Rains: यूपी में रविवार को बहराइच, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी सहित 12 जिलों में बारिश रिकॉर्ड हुई है। अगले 48 घंटे में यूपी के इन इलाकों में मानसून की झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Jun 24, 2024
सांकेतिक तस्वीर सोशल मीडिया से

UP Rains: यूपी में प्रचंड गर्मी के बीच अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। कुछ जिलों में रविवार को बारिश रिकार्ड की गई है। पूरे दिन आसमान में बादलों के आने जाने का क्रम चलता रहा है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने से उमस बढ़ गई है। फिलहाल लोगों को गर्मी से अभी कोई खास राहत नहीं मिली है। यह जरूर है कि दो से तीन डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। यूपी के अधिकांश जिलों में तापमान 36 से 41.6 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया

UP Rains: यूपी में मानसून से पहले बारिश का क्रम शुरू हो गया है। अगले 48 घंटे में यूपी में मानसून के प्रवेश करने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून के धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। परिस्थितियों पूरी तरह से अनुकूल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटे में पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित करीब 23 जिलों में आज आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना। अगले 48 घंटे में इन जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। जबकि 26 जून से पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने का अनुमान है।

इन जिलों में आज और कल भारी बारिश का अनुमान

गोंडा, बलरामपुर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, सहित आसपास के इलाकों में में भारी बारिश होने का अनुमान है।

UP Rains: अगले 48 घंटे में इन जिलों में 24, 25 जून को मूसलाधार बारिश का IMD yellow alert

बलिया, आजमगढ़, मऊ,देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडावाराणसी,चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर,बस्ती,संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती,अम्बेडकर नगर, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या जिले शामिल है।

इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और 30 से 40 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का IMD alert

गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, सीतापुर, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, पीलीभीत, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा

Published on:
24 Jun 2024 06:50 am
Also Read
View All

अगली खबर