Video: बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो FIR दर्ज, लगे 10 आरोप, जानें धाराएं
Wrestlers Protest: WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस को सौंपी गई दो FIR में 10 आरोप शामिल हैं। FIR में शामिल की गई IPC की धारा 354, 354A, 354D, और 34 के मुताबिक, बृजभूषण सिंह को एक से तीन साल तक की सजा होती है।