उनकी हवेली पर भी लोगों के आने जाने का सिलसिला लगातार जारी है। पूर्व सांसद ने नमाज अता करने के बाद गांव में लोगों से मुलाकात की और मुबारकबाद दी। इस दौरान सैकड़ों लोग शहाबुद्दीन के साथ गांव की पगडंडियों पर साथ चलते दिखे। 10 सितंबर को जेल से बाहर निकले के बाद शहाबुद्दीन से मिलने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।
ईद की मुबारकबाद देने के बाद शहाबुद्दीन ने सेवई और पकवान का भी जायका लिया। इस दौरान उन्होंनें छोटे बच्चों से भी मुलाकात की।