
गोरखपुर में बहु और ससुर दोनों ने मंदिर में एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर और भगवान को साक्षी मानकर विवाह किया। ससुर ने पुत्रवधू को पत्नी के रूप में स्वीकार करते हुए उसके मांग में सिंदूर भी भरा। जिस व्यक्ति ने शादी की है, वह बड़हलगंज थाने का चौकीदार है।
12 साल पूर्व हो चुकी कैलाश की पत्नी की मौत
कोतवाली थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव का रहने वाले कैलाश यादव की उम्र 70 वर्ष है। पूजा की उम्र 28 साल है। कैलाश की पत्नी की मौत 12 साल पूर्व हो चुकी है। वहीं उसके तीसरे नंबर के पुत्र की भी कुछ साल पहले मौत हो गई थी।
कैलाश के चार बच्चों में तीसरे नंबर की बहू पूजा के पति की मौत के बाद, पूजा अपनी जिंदगी कहीं और बसाने वाली थी।
मंदिर में जाकर एक दूजे के साथ सात फेरे लिए
इसने उम्र और समाज की परवाह किए बगैर मंदिर में जाकर एक दूजे के साथ सात फेरे लागा लिए। बुजुर्ग की अपनी बहू के साथ मंदिर में हुए शादी का फोटो अब वायरल हो गया है।
फिलहाल उम्र के इस पड़ाव पर बहू के साथ शादी को लेकर जो भी चर्चा हो रही है, उसमें सकारात्मक और नकारात्मक दोनों बातें निकल कर सामने आ रही हैं।
Updated on:
27 Jan 2023 08:35 am
Published on:
27 Jan 2023 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
