3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में रिश्तेदार के यहां गई सात साल की मासूम बच्ची का टॉर्चर, चेहरे-शरीर पर मिले गहरे जख्म के निशान

गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र से हैरान करने वाली खबर है, यहां एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका है। बच्ची को अपने घर ले जाने वाली आरोपी उसकी रिश्तेदार महिला जब बच्ची को घर छोड़ने लाई तो उसके शरीर पर कई जगह खरोच और कटे के निशान मिले हैं।

2 min read
Google source verification
Teenager raped, gorakhpur, gorakhpur police, up news

फोटो सोर्स: गोरखपुर पुलिस X, गोरखपुर में रिश्तेदार के यहां गई बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका, शरीर पर मिले खरोच के निशान

गोरखपुर में शाहपुर थानाक्षेत्र के रामजानकी नगर मुहल्ले की रहने वाली एक सात साल की मासूम बच्ची को उसके रिश्तेदार ने ही घर ले जाकर प्रताड़ित किया। महिला बच्ची को घुमाने के बहाने से अपने घर ले गई थी। कुछ देर बाद महिला जब बच्ची को लेकर वापस आई तो उसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे।

यह भी पढ़ें:Crime : रुड़की के स्पा सेंटर में पुलिस का छापा, मुंह छिपाते निकली सहारनपुर-बिजनौर की लड़कियां!

रिश्तेदार महिला के यहां गई बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका

बच्ची के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान देख पूछने पर महिला ने कहा कि उसे कीड़े ने काट लिया है। इससे वह डर कर भागते समय गिर गई और उसे चोट लग गईं। इतना ही नहीं बच्ची के चेहरा पर छिलने, हाथ पर कई जगह कटे के निशान सहित पीठ पर घसीटने के निशान मिले। बच्ची का इलाज करने वाले डाक्टरों ने परिजनों को बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। जिसके बाद पीड़िता का मामा शाहपुर पुलिस को लिखित तहरीर दी।बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां, बच्ची का इलाज चल रहा है।

बच्ची को घुमाने के बहाने घर ले गई थी महिला

जानकारी के मुताबिक चिलुआताल थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला अपने बच्चों के साथ शाहपुर इलाके के रामजानकी नगर में किराए पर रहती है। वही पड़ोस में एक रिश्तेदार महिला भी रहती है। आरोप है कि गुरुवार की शाम पड़ोस की एक रिश्तेदार महिला बच्ची को घुमाने के बहाने से अपने घर ले गई थी। कुछ देर बाद बच्ची को वापस घर पहुंचाकर चली गई।

मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही है जांच

बच्ची के शरीर पर चोट के साथ छिलने, हाथ पर कई जगह कटे निशान देख बच्ची की मां ने अपने भाई को सूचना दी। बच्ची को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हालांकि, बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की आशंका भी जताई जा रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।शाहपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर घटना संज्ञान में आई है। दोनों पक्ष को बुलाया गया। महिला से पूछताछ हुई तो उसने बच्ची को प्रताड़ित करने की बात स्वीकार की है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के साथ ही तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग