
गोरखपुर की पिपराइच पुलिस युवक को हिरासत में लेकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के मामले में पूछताछ कर रही है। सहारनपुर श्रीसेना के अजीत त्रिपाठी की तहरीर पर यह कार्रवाई की गयी है। अजीत त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि पिपराइच के एक युवक ने हिंदू बनकर गुजरात की युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की और उससे संबंध बनाया। बाद में युवती को पता चला वह मुस्लिम है और अब वह युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक,युवक पिपराइच थानाक्षेत्र के समदार खुर्द का रहने वाला है। वह काम के सिलसिले में सउदी अरब रहता था। युवक-युवती टिक-टाक पर अपना वीडियों अपलोड करते थे।इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई। बाद में युवक युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है।
नहीं हुई कभी मुलाकात-
थानाध्यक्ष पिपराइच राजकुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसने बताया है कि युवती से सिर्फ सोशल मीडिया पर ही उसकी बातचीत है। उससे कभी मुलाकात नहीं हुई।
वर्ततान समय में युवती यूएसए है। इस मामले में उनका बयान भी आवश्यक है। उनके बयान के बाद ही कोई निर्ष्कष निकलेगा।
इसी तरह का एक मामला चिलुआताल थानाक्षेत्र का है। यहां के एक युवक ने धर्म छिपाकर पहले युवती से प्रेम किया व उससे संबंध बनाया। बाद में शादी की बात आने पर वह युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। हसन रजा नामक इस युवक पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई थी।
Published on:
08 Jul 2022 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
