योगी के गढ़ में एआईएमआईएम बढ़ाएगी ताकत, इस प्रत्याशी को हटा दिया संकेत
पार्टी ने इस नेता को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के साथ 9 जिलाध्यक्ष को पद से हटा, संगठन को मजबूत करने की कवायद...जानिए क्या होगा लाभ ..
गोरखपुर. आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गोरखपुर ग्रामीण से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। साथ ही उनको पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली ने बताया की मिर्ज़ा दिलशाद बेग का टिकट काटने के साथ छह साल के लीए हटाया भी गया है।
इसी के साथ गोरखपुर के जिलाध्यक्ष समीर सिद्दीकी समेत यूपी के मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, नोएडा, बरेली, गाजीपुर, अमरोहा के जिलाध्यक्षों को भी पद से हटा दिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने यह अहम फैसला लेते हुए मिर्जा दिलशाद बेग को पार्टी के खिलाफ काम करने व नेताओं के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने के आरोप में निष्कासित किया हैं। अभी दो दिन पूर्व लखनऊ में यूपी के जिला अध्यक्षों की बैठक थी। जिसके बाद पार्टी ने यह अहम फैसला लिया।