
गोरखपुर मंदिर के बाथरूम में लटकता मिला शव
ऑस्ट्रेलिया से इलाज कराने आई स्पोर्ट्स प्लेयर लक्ष्मी भट्टराई का गोरखपुर स्थित आरोग्य मंदिर के बाथरूम के शावर में तौलिए से लटकता शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पर पहुँच गई। बताया जा रहा की महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसके बाद से महिला के सुसाइड करने की आशंका भी जताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
क्या था पूरा मामला
मामला गोरखपुर के शाहपूर थाना के आरोग्य मंदिर का है। मृतक महिला के परिजनों ने शाहपुर पुलिस को बताया कि पहले महिला अपने बेटे-बहू के साथ ऑस्ट्रेलिया रहती थी। वह स्पोर्ट्स की एक बहुत अच्छी खिलाड़ी थी।10 दिन पहले ही वह ऑस्ट्रेलिया से नेपाल के भैरहवा आई थी। भैरहवा में उन्हें गोरखपुर के आरोग्य मंदिर की जानकारी मिली जिसके बाद वो इलाज कराने आरोग्य मंदिर पहुँच गई। घरवालों ने यह भी बताया की वह कुछ महीनों से डिप्रेशन में चल रही थी।
घटना वाले दिन की वाकया
घटना वाले दिन महिला सुबह का नाश्ता करने के बाद अपने कमरें में चली गई।कुछ समय बाद जब घरवाले किसी काम से उनको बुलाने गए तो महिला का शव बाथरूम के शावर में लटक रहा था और बाथरूम का दरवाजा भी खुला था। सूचना मिलने के बाद मंदिर के लोग भी कमरें में पहुँच गए। शव को नीचे उतारा और एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले गए जहाँ डॉक्टर्स से उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का बयान
शाहपुर पुलिस का कहना है कि पहले घरवालों ने महिला का पोस्टमार्टम कराने से माना कर दिया लेकिन बाद में वो पोस्टमार्टम के लिए मान गए। इंस्पेक्टर मनोज कुमार पाण्डेय का कहना है कि
महिला कुछ महीनों से डिप्रेशन में चल रही थी। इसी का इलाज चल रहा था। डिप्रेशन में ही उसने खुदकुशी की होगी, जो देख कर लग रहा है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट्स मिलने के बाद आगे की कारवाही की जाएगी।
Published on:
21 Mar 2023 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
