19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गोरखपुर में जीजा की हैवानियत…पत्नी ने खुद दर्ज कराया छोटी बहन के साथ रेप का केस

गोरखपुर में चिलुआताल थानाक्षेत्र में एक जीजा ने अपने ही नाबालिग साली को हवस का शिकार बना लिया। रेप की घटना तब हुई जब बड़ी बहन किसी काम से बाहर थी और इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने नाबालिग साली का बलात्कार कर डाला

Up news, gorakhpur news, rape case, gorakhpur police
फोटो सोर्स : सोशल मीडिया, गोरखपुर में जीजा की हैवानियत, नाबालिग साली का किया रेप

गोरखपुर में जीजा ने रिश्तों पर ही कालिख पोत दिया, छुट्टियों में घर आई नाबालिग साली को अपनी हवस का शिकार बना डाला। यह घिनौना काम उस समय किया जब उसकी पत्नी घर से बाहर थी। मामला चिलुआताल क्षेत्र का है, एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी नाबालिग बहन के साथ रेप किया। पीड़िता अपनी बहन के यहां आई थी। यह घटना 16 जून की रात का है, जब घर पर बच्ची अकेली थी।

यह भी पढ़ें:साथियों के साथ घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़, विरोध पर भाई को पीटा, 11 पर एफआईआर

बड़ी बहन के न रहने पर जीजा ने नाबालिग साली का किया रेप

पीड़िता की बहन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि जब वह रात को घर लौटी तो उसकी छोटी बहन गुमसुम नजर आ रही थी। थोड़ी देर बाद उसने अपबीती बताई और जोर जोर से रोने लगी। बच्ची के इस तरह रोने पर जब उससे कारण पूछा गया तो इसने कहा कि उसके जीजा ने जबरदस्ती उसके साथ गंदा काम किया है। बहन के मुंह से यह बात सुन बड़ी बहन के होश उड़ गए। महिला ने अपने पति से इस बाबत पूछताछ की तो पहले उसने बहाना बनाया, इसको लेकर जब पत्नी ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया तब आरोपी ने रेप करने की बात स्वीकार की। इधर मनबढ़ जीजा ने पत्नी को भी मुंह बंद रखने को लेकर धमकाने लगा। इसके बावजूद बहन के साथ हुए बलात्कार की शिकायत करने महिला चिलुआताल थाने पहुंची।

बड़ी बहन की तहरीर पर जीजा के विरुद्ध मुकदमा, गिरफ्तार

महिला की तहरीर के आधार पर चिलुआताल पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ रेप और पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सोमवार की रात करीब एक बजे मनोज कुमार को जगल बेला अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।