30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Building Material Rates: महंगाई में सस्ती हुई सरिया और मौरंग, तैयार कराएं सपनों का आशियाना, ये हैं नई कीमत

अगर आप घर बनाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह समय सबसे अनुकूल है।इन दिनों बिल्डिंग मटेरियल के रेट काफी कम हैं। सबसे ज्यादा कीमतें सरिया की कम हुई हैं। जानते है भवन निर्माण सामग्रियों की आज की कीमत।

less than 1 minute read
Google source verification
building_mate.jpg

अगर आप सपनों का आशियाना बनाने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।भवन निर्माण सामग्रियों के दाम में कमी आई है। भवन निर्माण में इस्तेमाल होने वाला सरिया बेहद सस्ता हो गया है।प्रति कुंतल सरिया के रेट में 1000 रुपये की कमी आई है।वहीं मोरंग के दाम में भी गिरावट दर्ज की गयी है। सफेद बालू के दाम में गिरावट से घर बनवाना भी सस्ता हो गया।जानिए क्या है भवन निर्माण सामग्रियों के दाम।

फिलहाल मोरंग भले ही सस्ता बिक रहा हो पर अमूमन इन दिनों में मोरंग के दाम काफी चढ़े होते हैं। निर्माण कार्य तेज होने से इसकी कीमतें आसमान को छूती हैं। मोरंग के दाम 9000 से 9500 प्रति सौ फीट होते हैं।पर इस बार रेट में गिरावट आई है और यह 8500 से 9000 प्रति सौ फीट बिक रहा है।
इसी तरह सरिया के दाम में तेज गिरावट देखने को मिली है।जहां पहले सरिया 8000 कुतंल से 8200 रुपये कुतंल बिक रहा था वही आज इसकी कीमत 7000 से 7200 रुपये प्रति कुंतल है।इसमें लगभग एक हजार रुपये की गिरावट आई है। ईट की बात करें जो पहले 9000 से 10000 रुपये प्रति हजार बिक रहा था वह इस समय 7000 से 8000 रुपये प्रति हजार बिक रहा है। सफेद बालू के रेट में भी गिरावट आई है। इस समय यह 2100 रुपये प्रति सौ फीट बिक रहा है।जिसमें लगभग 300 से 400 रुपये प्रति सौ फीट की कमी आई है। सीमेंट 400-500 रुपये प्रति बोरी बिक रहा है।बीते साल में मोरंग काफी महंगा बिका था। कोरोन महामारी आने और लाॅक डाउन लगने के चलते बाजार से लेकर हर काम बंद हो गया। पर उस दौरान खनन कर जिन्होंने बालू डम्प कर लिया उन्होंने खूब चांदी काटी।