गोरखपुर

Gorakhpur News: अब कैंसर की पहचान हो जाएगी आसान, गैलेक्टिन-3 मार्कर पर हुआ शोध, जानिए पूरी रिपोर्ट

Gorakhpur News: कैंसर की जल्द पहचान के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने नया शोध किया है, अब कैंसर की पहचान बहुत आसान हो जाएगी।

less than 1 minute read
Jul 05, 2023

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने कैंसर की पहचान के लिए आसान रास्ता खोजा है। अब इसकी जांच आरटीपीसीआर से भी संभव हो जाएगी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के तीन विभाग के 6 डॉक्टरों ने कैंसर की पहचान के लिए गैलेक्टिन-3 मार्कर पर शोध किया है। यह प्रोटीन जीन में पाया जाया है। दिलचस्प बात ये है कि इस मार्कर का स्तर कैंसर प्रभावित सेल में कई गुना अधिक हो जा रहा है। जिसके बाद मरीज में कैंसर का उपचार शुरू किया जा सकता है। जांच के लिए मार्कर जांच किट बाजार में उपलब्ध है। इसका नाम इम्युनोहिस्टोकेमिस्ट्री है और इसी पद्धति का प्रयोग शोध में किया गया है।

एक साल तक चली 100 मरीजों पर रिसर्च
इस शोध में डाक्टरों की टीम ने सामान्य सेल और कैंसर प्रभावित सेल में प्रोटीन के स्तर का परिक्षण किया। लगातार एक साल तक चले इस शोध में थायराइड ग्लैंड के कैंसर और सर्विक्क कैंसर के मरीजों में प्रोटीन के मार्कर के स्तर की जांच की गई।

रहे आश्चर्यजनक परिणाम
ब्लड बैंक की विभागाध्यक्ष डॉक्टर कंचन श्रीवास्तव के अनुसार गैलेक्टिन-3 मार्कर हर सेल में पाया जाता है। कैंसर सेल में यह स्वस्थ सेल की अपेक्षा बहुत ज्यादा पाया जाता है। डॉक्टर के अनुसार शरीर में अक्सर पहले गांठ बनती है और यही गांठ बाद में कैंसर का रूप ले लेती है। कैंसर की पहली अवस्था वाले गांठों पर भी जांच करने पर यही परिणाम सामने आया है।

Published on:
05 Jul 2023 12:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर