31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मंदिर में पूजा करना टालती है अकाल मृत्यु का संकट, हर साल चैत्र नवरात्र पर होती है भक्तों की भीड़

चैत्र नवरात्र पर गोरखपुर के बुढि़या माता के मंदिर का बहुत महत्व माना जाता है। इस मंदिर की ख्याति सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है।

2 min read
Google source verification
इस मंदिर में पूजा करना टालती है अकाल मृत्यु का संकट, हर साल चैत्र नवरात्र पर होती है भक्तों की भीड़

इस मंदिर में पूजा करना टालती है अकाल मृत्यु का संकट, हर साल चैत्र नवरात्र पर होती है भक्तों की भीड़

गोरखपुर. चैत्र नवरात्र पर गोरखपुर के बुढि़या माता के मंदिर का बहुत महत्व माना जाता है। इस मंदिर की ख्याति सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। हर साल चैत्र नवरात्र पर यहां भक्तों की भीड़ जुटती है। कहा जाता है कि जो भी भक्त इस मंदिर में सच्चे भाव से पूजन दर्शन करते हैं, उनकी असमय काल मृत्यु टल जाती है। यहां बुढिया माता के दो मंदिर हैं। एक प्राचीन और दूसरा नवीन। दोनों ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटती है। यह मंदिर गोरखपुर शहर से 15 किमी पूर्व में कुसम्‍ही जंगल के बीच में बना है। मंदिर में दर्शन के लिए आम जन के साथ ही नेता व अभिनेता भी आते हैं।

मान्यता को लेकर विश्वास

मान्यताओं के अनुसार प्राचीन काल में यहां बहुत घना जंगल था, जिसमें एक नाला बहता था। तुर्रा नाले पर लकड़ी का एक पुल होता था। कहा जाता है कि एक दिन वहां एक नाच मंडली आकर नाले के पूरब तरफ रुकी। बारात के लोगों को वहां सफेद वस्त्रों में एक बूढ़ी महिला बैठी थी। बूढ़ी महिला ने नाच मंडली से नाच दिखाने को कहा जिसपर नाच मंडली ने बूढ़ी महिला का मजाक उड़ाया। लेकिन मंडली में शामिल जोकर ने बांसुरी बजाकर पांच बार घूमकर महिला को नाच दिखा दिया। उस बूढ़ी महिला ने प्रसन्न होकर जोकर को आगाह किया कि वापसी में तुम सबके साथ पुल पार मत करना।

नाले के दोनों ओर है मंदिर

बूढ़ी महिला की कही गई बातों का पालन करते हुए जोकर ने तीसरे दिन लौटते समय पुल पार नहीं किया। दरअसल, बारात जब पुल पर आई तो पुल टूट गया और पुरी बारात नाले में डूब गई। सिर्फ वह जोकर ही बचा रह गया जो बारात के साथ आगे नहीं बढ़ा। घटना से पहले बूढ़ी महिला पुल के पश्चिम की ओर बैठी मिली लेकिन घटना के बाद वह अदृश्य हो गई। तभी से नाले के दोनों तरफ का स्थान बुढ़िया माई के नाम से जाना जाता है। नाले के दोनों ओर प्राचीन और नवीन मंदिर है। इन दोनों मंदिरों के बीच के नाले को नाव से पार किया जाता है।

मंदिर को लेकर यह भी है मान्यता

गोरखपुर शहर से 15 किमी पूर्व में कुसम्‍ही जंगल में स्थापित देवी माता का मंदिर एक चमत्कारी वृद्ध महिला के सम्मान में बनाया गया है। मंदिर को लेकर दूसरी मान्‍यता यह भी है कि पहले यहां थारू जाति के लोग निवास करते रहे हैं। वे जंगल में सात पिंडी बनाकर वनदेवी के रूप में पूजा करते थे। थारुओं को अक्सर इस पिंडी के आसपास सफेद वेश में एक वृद्ध दिखाई दिया करती रही है, जो कि कुछ ही पल में वह आंखों से ओझल भी हो जाती थी। कहा जाता है कि सफेद लिबास में दिखने वाली महिला जिससे नाराज हो जाती थी, उसका सर्वनाश होना तो तय रहता और जिससे प्रसन्न हो जाए, उसकी हर मनोकामना पूरी होती थी।

ये भी पढ़ें: 13 अप्रैल से शुरू हो रहा चैत्र नवरात्र, जानें पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें: 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या, त्रिग्रहीय योग का बन रहा दुर्लभ संयोग, जानें पूजा विधि और मुहूर्त

Story Loader