
गोरखपुर रोटरैक्ट क्लब ने अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक रक्तदान शिविर का कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे बच्चो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
BIT के बच्चो ने 62 यूनिट रक्तदान किया
19 मार्च तक होने वाले रक्तदान शिविर के क्रम में बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में BIT के बच्चों ने 62 यूनिट रक्तदान किया ।
छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
संस्थापक सचिव अंकित मिश्रा ने रक्तदान करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि हर साल आयोजित होने वाले रोटरेक्ट क्लब द्वारा इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य पूरे विश्व में रक्तदान संकट से जूझ रहे लोगों को रक्त उपलब्ध कराना है। जिससे कोई भी रक्त की समस्या से पीड़ित ना हो और हर जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त की उपलब्धता समय के साथ हो सके।
उक्त रक्तदान शिविर के आयोजन में रोटारेक्ट क्लब गोरखपुर के संस्थापक सचिव व समाजसेवी अंकित मिश्रा, DRR इलेक्ट हर्ष श्रीवास्तव, आदि छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर रक्तदान में हिस्सा लिया।
अंकित मिश्रा ने बताया रक्त दान के फायदे
हमारे देश की आबादी का केवल 37 प्रतिशत लोग ही रक्तदान करने योग्य है। उनमें से भी 10 प्रतिशत से कम लोग हर साल ब्लड डोनेट करते हैं।
वजन घटाने में मदद करता है
अगर आपका वजन काफी ज्यादा बढ़ गया है तो रक्तदान इसे कम करने में आपकी मदद कर सकता है। इसके साथ ही रक्तदान से सहनशक्ति भी बढ़ती है।
रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है
पूरे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी रक्तदान लाभकारी है। जब कोई व्यक्ति रक्तदान से गुजरता है, तो प्लीहा, लाल रक्त कोशिकाओं के लिए जिम्मेदार अंग पूरी तरह से नई एनर्जी के साथ काम करने लगते हैं।
हृदय रोग के खतरे को कम करता है
अगर आप नियमित रक्तदान करते हैं तो शरीर में आयरन का स्तर नियंत्रित रहता है। रक्त में आयरन की उच्च मात्रा रक्त धमनियों को ब्लॉक करने लगती है जिससे ब्लड सर्कुलेश ठीक प्रकार से नहीं हो पाता, जिससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है।
मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद
रक्तदान के कई सारे स्वास्थ्य लाभ हैं लेकिन सबसे बड़ा लाभ मनोवैज्ञानिक लाभ है। जब आप रक्तदान करते हैं को आपके मन में एक सुखद अनुभूति होती है कि किसी की मदद करने की। यही आपको रिफ्रेश फील कराती है और आपको खुशी का अनुभव होता है।
Published on:
17 Mar 2023 07:59 pm

बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
