10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खिचड़ी मेलें की तैयारियों को लेकर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखनाथ मंदिर में आगामी खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिले में चल रहीं परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मकरसंक्रांति के दिन गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ने के बाद शुरू होने वाला खिचड़ी मेला लगभग एक माह तक चलता है। इस मेले में पूर्वांचल, बिहार और नेपाल तक से लोग घूमने आते हैं ऐसे में यह मेला गोरखपुर का भी खाका लोगों के नजर में तैयार करता है। इसको लेकर गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: बस में मस्ती करते सीवान से आ रहा था छात्रों का दल, अचानक एक ट्रक के ओवरटेक करते ही मची चीख पुकार

सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक सिस्टम, स्वक्षता पर गंभीर

सीएम ने बैठक के दौरान खिचड़ी मेलें में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक सिस्टम के साथ ही स्वक्षता पर गंभीरता से ध्यान रखने के साथ ही पूरे मेले के दौरान "नो प्लास्टिक" का भी निर्देश दिए। श्रद्धालुओं को खिचड़ी मेलें में आने के लिए गांव-गांव तक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। परिवहन विभाग इसके लिए रोडवेज बसों के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करे इसके साथ ही रेलवे प्रशासन अलग अलग स्टेशनों से मेला स्पेशल ट्रेनों का संचलन कराएगा। गोरखपुर रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन से इलेक्ट्रिक सिटी बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इन सुविधाओं की जानकारी भी अभी से लोगों को दी जाए। खिचड़ी मेलें के दौरान स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया जिससे कि किसी भी श्रद्धालु को इमरजेंसी में फर्स्ट एड उपलब्ध हो सके।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग