
One District One Mafia to One District One Medical College: उत्तर प्रदेश में एनडीए (NDA) सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ के आठ साल पूरे होने पर गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2017 से अब तक की अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। CM ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछली सरकारों की ‘‘एक जिला एक माफिया’’ की नीति को ‘‘एक जिला एक मेडिकल कॉलेज’’ से बदल दिया है और इससे पूरे राज्य में लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। उन्होंने कहा, पिछली सरकारों ने वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया को बढ़ावा दिया। हमने इस नीति को बदला और वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज दिया है।
CM Yogi ने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से उत्तर प्रदेश में रोजगार के नए विकल्प खुले हैं। इस योजाना से कुटीर, लघु और एमएसएमई को पुनर्जीवित किया गया है। युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार मिल रहा है वहीं कला और संस्कृति को भी बढ़ावा मिल रहा है।
CM Yogi ने दावा करते हुए कहा की 2017 में सरकार के किए कार्यों का ही असर है की अब उत्तर प्रदेश में निवेश का एक नया युग शुरू हुआ है। विकास के नए आयाम जैसे सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे, मेट्रो रेल और सबसे अधिका रेलवे नेटवर्क के साथ उत्तर प्रदेश आज देश में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि 2017 से पहले महिलाएं और व्यापारी इसी प्रदेश में असुरक्षित महसूस करते थे। अपराध और बढ़ती बेरोजगारी के कारण ये प्रदेश देश में सबसे पिछड़ा हुआ था। लेकिन आज उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर है, वह महिलाओं को सशक्त बना रहा है। युवाओं के लिए रोजगार पैदा कर रहा है और प्रमुख विकास परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है जिससे यह देश के अग्रणी राज्यों में से एक बन गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हम लोगों ने वर्ष 2017 में जनता जनार्दन के सामने जो वादा किया था कि हम सबको सुरक्षा देंगे, सबका सम्मान करेंगे, योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर गांव, हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान और हर जरूरतमंद को उपलब्ध कराएंगे। आपने देखा होगा सड़कों का जाल पूरे प्रदेश में बढ़ा है। देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे के रूप में आज उत्तर प्रदेश नंबर एक पर चल रहा है। हाईवे का एक बेहतरीन संजाल उत्तर प्रदेश में इस दौरान बढ़ा है’।
Published on:
25 Mar 2025 04:48 pm

बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
