13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अतिकरीबी, योगी राज में पुलिस ने किया यह काम

सलाखों के पीछे मुकदमें गिन रहे

2 min read
Google source verification
up news

हिंदू युवा वाहिनी ने शिवसेना अध्यक्ष उद्दव ठाकरे को दी खुली चुनौती,कहा- औकात हो योगी के खिलाफ लड़कर दिखायें चुनाव

कभी योगी आदित्यनाथ के अति करीबियों में शुमार रहे सुनील सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। योगी आदित्यनाथ की हियुवा से बगावत कर हिंदू युवा वाहिनी भारत संगठन को खड़ा कर रहे सुनील सिंह पर एक और केस दर्ज हो चुका है। यह उन पर दर्ज हुआ पांचवा केस है। इस बार सुनील सिंह के बिजनेस पार्टनर राणा शेर बहादुर सिंह ने पंद्रह लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। राणा की तहरीर पर कैंट पुलिस ने केस रजिस्टर किया है।
पुलिस के अनुसार अमटौरा गांव के रहने वाले राणा शेर बहादुर सिंह व हियुवा भारत के अध्यक्ष सुनील सिंह मिलकर व्यवसाय करते थे। राणा ने तहरीर देकर बताया कि दोनों के बीच लेनदेन को लेकर थोड़ा मनमुटाव हुआ इसके बाद दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया। आपसी समझौता के तहत दोनों ने अपना अपना हिसाब किया। राणा के अनुसार सुनील को समझौता के तहत 15 लाख रुपये देने थे। तहरीर के मुताबिक कई बार वादा करने के बाद भी सुनील ने रुपये वापस नहीं किए। उनके निवास महादेव झारखंडी काॅलोनी में भी गया लेकिन वह रुपये देने की बजाय टालमटोल करते रहे। राणा ने बताया कि कई बार कहने पर पैसा नहीं दिए। इसके बाद राणा ने कैंट थाने में तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने हियुवा भारत के अध्यक्ष सुनील सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पांचवा केस दर्ज हुआ सुनील सिंह पर

बिजनेस पार्टनर राणा शेर बहादुर सिंह द्वारा सुनील सिंह पर केस दर्ज दर्ज कराने के बाद सुनील पर पांच केस दर्ज हो चुके हैं। 31 जुलाई को सुनील पर अपने समर्थकों के साथ एक कार्यकर्ता को छुड़ाने के मामले में राजघाट थाने में केस दर्ज हुआ था। इसके बाद अलग-अलग तीन और केस दर्ज किए गए थे। एक केस उन पर सुनील सिंह की स्टीकर लगी एक कार बरामद होने के मामले में दर्ज है। पुलिस के अनुसार इस कार में तमंचा आदि प्रतिबंधित वस्तु मिली थी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग