
देश दीपक वर्मा फिलहाल में नोएडा के जेपी विश टाउन में रह रहे हैं। 1978 बैच के IAS रहे देश दीपक वर्मा ने यूपी सरकार और केंद्र सरकार दोनों में काम किया है।
वह जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा, अलीगढ़, बरेली और आगरा रह चुके हैं। साथ ही इलाहाबाद और लखनऊ डिविजनों के मंडल आयुक्त भी रहे।
सेवानिवृत्ति के बाद, उन्होंने यूपी विद्युत नियामक आयोग 2013-17 के अध्यक्ष के रूप में और फिर कैबिनेट सचिव के पद पर महासचिव, राज्यसभा 2017-21 के रूप में काम किया।
उन्हें रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव के रूप में भी काम करने का अनुभव है। जहां रक्तदान शिविरों और अंगदान अभियान के क्षेत्र में उनके काम की व्यापक रूप से सराहना की गई है।
गोरखपुर एम्स में होगा जीन की जांच
जीन जांच से न सिर्फ बीमारियों को खत्म करने में मदद मिलेगी बल्कि भविष्य में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के उपाय तलाशे जा सकेंगे। यदि कैंसर का कोई रोगी है तो जीन जांच से कैंसर के कारणों का पता लगाकर उसका सटीक उपचार शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा यदि उसके जीन में कोई अन्य बदलाव जो भविष्य में किसी बीमारी के होने का संकेत देते हैं तो उसकी भी रोकथाम की जाएगी।
Published on:
28 Jan 2023 04:06 pm

बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
