गोरखपुर में होली के दिन बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। तत्काल उसे अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख BRD मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
गोरखपुर के सहजनवा में होली पर मनबढ़ ने एक युवक को गोली मार दी। दुकान पर सिगरेट खरीदने वाले से उसके पैसे मांगने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। गोली कमर में लगने से युवक घायल हो गया। तत्काल उसे अस्पताल भेजा गया।
जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख BRD मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उधर, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद घायल युवक के घर वालों ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया।
गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
पुलिस के मुताबिक, गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पहले से विवाद चल रहा है। जिसे लेकर गोली चली है। सहजनवा के थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया, अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। जिसकी वजह से घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।
सिगरेट के पैसे को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया
सहजनवा इलाके के रंदौली उर्फ मठिया के टोला केशवाखोर में दोपहर बाद ग्रामीणों की टोली गांव में होली में मिलने जा रही थी। इस बीच शिव मंदिर के पास गुमटी में सिगरेट के पैसे को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया।
ग्रामीणों ने किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया। फिर सभी होली मिलने आगे चले गए। लेकिन, जब ग्रामीणों की टोली फिर वापस जब शिव मंदिर पहुंची तो हुड़दंगई करने को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया।
तमंचा लाकर गोली चला दी
कहा सुनी में शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गई। आरोप है कि केशवाखोर गांव का रहने वाला एक युवक घर के अंदर गया और तमंचा लाकर उसने गोली चला दी।
गोली वहीं के बवंडरा गांव के रहने वाले रामदरश के बेटे रणविजय प्रजापति के कमर पर लग गई। रणविजय मित्र के साथ उसके ननिहाल केशवाखोर होली खेलने आया था।