Big Breaking बीआरडी मेडिकल काॅलेज आक्सीजन कांड से चर्चित डाॅ.कफिल खान के भाई को सरेराह गोली मारी
हमलावरों ने ताबड़तोड़ तीन फायर झोंक दिया
Big Breaking बीआरडी मेडिकल काॅलेज आक्सीजन कांड से चर्चित डाॅ.कफिल खान के भाई को सरेराह गोली मारी
गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल काॅलेज में आक्सीजन कांड में चर्चित हुए डाॅ.कफिल कुमार के छोटे भाई कासिफ जमील को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है। गंभीर हालत में उनको शहर के स्टार हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस इस बाबत जांच पड़ताल कर रही है। हमले की वजह अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है। डाॅ.कफिल कुमार का आरोप है कि वह अपने परिवार पर खतरा होने की बात पहले ही बता चुके थे लेकिन पुलिस ने इसको काफी हल्के में लिया।
जानकारी के अनुसार डाॅ.कफिल अहमद खान के छोटे भाई कासिफ जमील रविवार की रात में गोरखनाथ से बसंतपुर मुहल्ले में स्थित अपने घर बाइक से अकेले जा रहे थे। गोरखनाथ पुल के करीब जेपी हास्पिटल के पास वह अभी पहुंचे थे कि एक्टीवा सवार अज्ञात हमलावरों ने उनको ओवरटेक किया। अभी वह कुछ समझ पाते कि उनपर ताबड़तोड़ तीन फायर झोंक दिया। गोली कासिफ के दाहिने बांह में लगी। एक गोली उनके गले को छूते हुए निकल गई। आसपास के लोग कुछ समझ पाते इसके पहले हमलावर फरार हो गए।
आनन फानन में राहगीरों की मदद से उनको शहर के स्टार हास्पिटल में भर्ती कराया गया। डाॅक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। उधर, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हमले की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है।
Hindi News / Gorakhpur / Big Breaking बीआरडी मेडिकल काॅलेज आक्सीजन कांड से चर्चित डाॅ.कफिल खान के भाई को सरेराह गोली मारी