
कुशीनगर के तरयासुजान थानाक्षेत्र चैनपट्टी गांव में शनिवार सुबह पिकअप से पशुओं को बिहार ले जा रहे तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में दरोगा घायल हो गए।पुलिस ने तीन पशुतस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार की सुबह पशु तस्करों के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिली। मामला की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा की अगुवाई में जिले के स्वाट टीम प्रभारी अमित शर्मा, सर्विलांस प्रभारी राजप्रकाश, तरयासुजान एसएचओ कपिलदेव चौधरी और पटहेरवा एसएचओ अखिलेश कुमार सिंह ने एपी तटबंध पर घेराबंदी की तो तस्कर चैनपट्टी के सामने एक सुनसान स्थान पर अपनी गाड़ी खड़ी करके भागने लगे।
पुलिस ने जब उनका पीछा करना शुरू किया तो दो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। तस्करों से बचने के चक्कर में दरोगा आशीष सिंह गिरकर घायल हो गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने समझा कि उनको गोली लग गई है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश भी घायल हुए जिनको दबोच लिया गया। उनका एक अन्य साथी भी पकड़ा गया।
पकड़े गए तस्करों की पहचान ईमामुल पुत्र अलिमुद्दीन और सलीम शाह पुत्र अली मुहम्मद निवासी कनक पिपरा थाना पटहेरवा, सतीश खरवार पुत्र चंदन निवासी पकईयां टोला सिधुआ थाना पडरौना के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ पशु तस्करी, पुलिस पर हमले सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
तरयासुजान एसओ कपिलदेव चौधरी ने बताया कि शनिवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर चैनपट्टी गांव से पिकअप से प्रतिबंधित पशुओं की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गड़ाबंदी कर पिकअप के आने का इंतजार करने लगी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप आती दिखी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो रफ्तार बढ़ाकर तस्कर भागने लगे। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की । तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
09 Jul 2022 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
