डायट कार्यालय परिसर में अधिकारियों की आंख के सामने बस रही अवैध बस्ती।
गोरखपुर के शिक्षा विभाग परिसर में 50 की संख्या में लोगों का कब्जा है। विभाग के अधिकारी प्रतिदिन इधर से आते-जाते हैं। इसके बाद भी किसी का ध्यान इस पर नहीं जाता है। पहले शिक्षा विभाग के ऑफिस में एक कर्मचारी का कब्जा था। अब इसमें बाहरी लोगों ने भी अपनी बस्तियां बसा ली हैं।
बस्तियों को बसाकर वसूला जाता है किराया
राजघाट, अमरुदतानी, ट्रांसपोर्ट नगर, तारामंडल बाइपास रोड, चिड़ियाघर के पास, पैडलेगंज, रेलवे स्टेशन रोड समेत अन्य जगहों पर बाहर से आए लोगों ने बस्ती बसा रखी है। इन सभी बस्तियों को बसाने के पीछे हर जगह कोई न कोई ऐसा व्यक्ति है जो इन लोगों को बसाकर हर माह उनसे एक से तीन हजार रुपये किराए की वसूली करते हैं।
महिलाएं मांगने का तो पुरुष करते हैं मजदूरी का काम
अब डायट कार्यालय परिसर में खाली पड़े शिक्षा विभाग के एक भवन में कुछ बाहरी लोगों ने अवैध रूप से नई बस्ती बसाना शुरू कर दिया है। बातचीत के दौरान रह रहे लोगों ने अपना पता सिकरीगंज थाना के भीता गांव बताया। महिलाएं मांगने का काम करती हैं तो पुरुष मजदूरी।
डायट प्रभारी ने कार्रवाई करने की कही बात
डायट प्रभारी प्राचार्य अभिषेक ने बताया कि कौन है कहां से आए हैं। इसकी जानकारी नहीं है। उन्हें होली के बाद हटवाया जाएगा। नहीं हटने पर पुलिस की मदद ली जाएगी। उन्हें हटाने के लिए दो, तीन बार पूर्व प्राचार्य ने प्रशासन को पत्र लिखा था।