29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहुबली पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी की कुंडली कानपुर के डीएम ने मांगी

बढ़ती दिख रही है पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी की मुश्किलें  

2 min read
Google source verification
amar mani

Ex Minister

गोरखपुर। बाहुबली पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। अब कानपुर प्रशासन उनकी कुंडली खंगाल रहा। कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट ने गोरखपुर पुलिस से पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी का आपराधिक इतिहास माँगा है। हालांकि, छह पत्र भेजने के बाद भी पुलिस ने सूचना उपलब्ध नहीं कराई है। बताया जा रहा कि अब उनकी कुंडली भेजने के लिए पुलिस ने रिपोर्ट बनानी शुरू कर दी है।
एसएसपी गोरखपुर सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने सम्बंधित सूचना दो दिनों में भेजने का निर्देश दिया है। कानपुर के डीएम ने यह सूचना मांगी है कि पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी पर कितने केस दर्ज हैं और कितने मामलों में उनको सजा हो चुकी है।
बता दें कि पूर्व मंत्री अमर मणि पर कानपुर में 2000 से शस्त्र के एक मामले में केस चल रहा है। इसमें तथ्यों को छुपाकर शस्त्र बनवाने का आरोप है।

निर्दल विधायक अमन मणि के पिता हैं अमर मणि

नौतनवा से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले विधायक अमन मणि त्रिपाठी के पिता हैं पूर्व मन्त्री अमर मणि त्रिपाठी। अमर मणि त्रिपाठी नौतनवा से ही विधायक रह चुके हैं। अब पुत्र अमन मणि उनकी विरासत को संभाल रहे हैं।

कवियित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या की सजा काट रहे

पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी फिलवक्त जेल में हैं। वह कवियित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या की सजा काट रहे हैं। आरोप है कि पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी व उनकी पत्नी मधुमणि ने कवियित्री की हत्या कार्रवाई थी। मामला काफी सुर्खियों में रहा था। हाईप्रोफाइल इस मामले में सीबीआई ने जांच कर बाहुबली मंत्री को आरोपी बनाया था। इस मामले में आजीवन कारावास की सजा न्यायालय ने मणि दंपत्ति को सुनाई है।

बता दें कि पूर्व मंत्री अमर मणि पर कानपुर में 2000 से शस्त्र के एक मामले में केस चल रहा है। इसमें तथ्यों को छुपाकर शस्त्र बनवाने का आरोप है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader