गोरखपुर

गोरखपुर में फिल्मी ड्रामा: पति ने पत्नी को प्रेमी संग होटल में दबोचा, फिर सड़क पर ‘दंगल’

गोरखपुर में फिल्मी अंदाज़ में पति ने पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़ लिया। यह तमाशा होटल से लेकर सड़क तक चला, महिला ने तलाक की मांग की। आइए जानते हैं ड्रामें के पीछे की कहानी।

2 min read
AI Generated Symbolic Image

गोरखपुर : फिल्मी परदे जैसी एक चौंकाने वाली घटना रविवार को गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके कथित प्रेमी के साथ भटहट स्थित एक होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया। इस हाईवोल्टेज ड्रामे ने पल भर में फोरलेन किनारे मौजूद लोगों को अपनी ओर खींच लिया, जब महिला अपने ही चचेरे भाई से सड़क पर भिड़ गई। कमाल की बात ये है कि इतना हंगामा होने के बाद भी किसी भी पक्ष ने पुलिस का दरवाजा नहीं खटखटाया है।

ये भी पढ़ें

जून में नमन, जुलाई में दमन: निजीकरण की चिंगारी से यूपी में बिजली पर संग्राम

तीन साल के 'अफेयर' का हुआ खुलासा

मामला बरेली के एक शख्स से जुड़ा है, जो बीते सात सालों से अपनी पत्नी के साथ भटहट के एक फर्नीचर कारखाने में काम करता है। पति का आरोप है कि करीब तीन साल पहले उनके ही गांव का एक युवक मजदूरी करने यहां आया और उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ा लीं। धीरे-धीरे ये दोस्ती अवैध संबंधों में बदल गई, और दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक हाल ही में बरेली से लौटा था और उसने रविवार को महिला को बरगदहीं के पास एक होटल में बुलाया। लेकिन इस बार पति को इसकी भनक लग गई और वो भी पीछे-पीछे होटल पहुंच गया।

होटल के कमरे से सड़क तक घमासान

जैसे ही पति होटल पहुंचा, उसने अपनी पत्नी और कथित प्रेमी को संदिग्ध हालत में कमरे में पा लिया। इसके बाद तो जैसे भूचाल आ गया! इसी दौरान महिला का चचेरा भाई भी मौके पर पहुंच गया। अपनी बहन को इस हाल में देखकर वो गुस्से से लाल हो गया और प्रेमी व महिला से भिड़ गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और महिला भी अपने भाई पर पलटवार करने लगी। सड़क पर चल रहे इस 'दंगल' को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

महिला बोली मुझे तलाक चाहिए

इस पूरे हंगामे के बीच महिला ने सबको चौंका दिया। उसने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि वह अपने पति के साथ अब नहीं रहना चाहती और उससे तलाक चाहती है। महिला का दावा है कि वह इसके लिए कुछ कागजात भी लाई थी, लेकिन पति उसे तलाक नहीं दे रहा है। बता दें कि इस दंपति का एक चार साल का बेटा भी है।

घटना के कुछ देर बाद फर्नीचर कारखाने के लोग भी होटल पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराते हुए महिला और उसके प्रेमी को अपने साथ कारखाने ले गए। पुलिस के मुताबिक, इस पूरे मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

ये भी पढ़ें

28 जुलाई से 2 अगस्त तक अति भारी बारिश, इन शहरों में टूटकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग की चेतावनी

Published on:
28 Jul 2025 04:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर