8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांजा पीने के लिए नहीं दी साफी तो दोस्तों ने हरिओम की कर दी हत्या

गोरखपुर में दोस्तों ने अपने ही दोस्त की गला दबाकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी कि उसने गांजा पीेने के लिए उन्हें चिलम की साफी नहीं दी। इस मामले ने पुुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  

less than 1 minute read
Google source verification
murder_in_jhagaha.jpg

गोरखपुर में मंगलवार को राजघाट इलाके के अमरुतानी में एक युवक की उसके दोस्तों सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने गांजा पीने के लिए उन्हें चिलम की साफी देने से मना कर दिया था। इसपर नाराज होकर दो दोस्तों ने मिलकर गमछे से उसकी गला कसकर हत्या कर दी और फिर दोनों फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी सनी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चिलम और गमछा भी बरामद कर लिया है। जबकि दूसरे साथी विकास उर्फ रामचेलू की पुलिस तलाश कर रही है। दोनों आरोपी राजघाट इलाके के अमरुतानी चकरा अव्वल के ही रहने वाले हैं।


SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गुलरिहा इलाके के जंगल एकला नंबर दो के टोला हटवा निवासी नंदकिशोर भारती का 30 वर्षीय बेटा हरिओम नशे का आदी था। वह मंगलवार की शाम को अपने नशे की लत को पूरा करने अमरूद बाग चकरा अव्वल पहुंचा। यहां हरिओम अपने दो अन्य साथी अमरूद बाग चकरा अव्वल निवासी सनी उर्फ सन्नी और विकास उर्फ रामचेलु के साथ चीलम से गांजा पीने लगे। गांजा पीने के लिए चीलम में साफी नहीं देने की बात पर हरिओम का सन्नी और विकास से विवाद हो गया। इसपर दोनों दोस्तों ने मिलकर रात तकरीबन 8 बजे गमछे से हरिओम का गला कसकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हरिओम की मौत के बाद वह फरार हो गए।


सुबह शव देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पास पड़े बाइक से उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपित सनी उर्फ सन्नी को राजघाट पुल के नीचे से बैकुंठधाम घाट से बुधवार की दोपहर में गिरफ्तार कर लिया।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग