
गोरखपुर में नगर निगम को लेकर चुनावी तैयारियां शुरू हो गई हैं। लोग टिकट पाने के लिए राजनीतिक पार्टियों को अपना दमखम दिखा रहे हैं और लोगों के बीच जा करक प्रचार कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन चुनाव को संपन्न कराने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है।
गोरखपुर के एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार सिंह ने आज नगर निकाय चुनाव को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है। जिसमें प्रत्याशियों के अलावा वोटरों को भी गाइडलाइन के कई महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होगा।
इन बातों को ध्यान रखना होगा
1. मतदाता वोट डालने के लिए बूथ पर जाएंगे तो, उनके पास मोबाइल और कोई तरल पदार्थ नहीं होना चाहिए।
2. पोलिंग बूथ पर गाड़ियां ले जाने पर भी पाबंदी होगी।
3. पोलिंग बूथ से 100 मीटर के आसपास के दायरे में शांतिपूर्ण माहौल रखना होगा।
4. मतदाताओं को सही ढंग से मतदान कराना एजेंट की जिम्मेदारी होगी।
5. एक बूथ पर चार से पांच बूथ एजेंटों को रखा जाएगा।
6. एजेंट के ऊपर वोटरों के जैसी पाबंदियां नहीं होगी, वह मतदाताओं का सहयोग करेंगे।
7. 100 मीटर के दायरे के अंदर ना किसी तरह का प्रचार-प्रसार और ना किसी तरह का शोर शराबा करना होगा।
Updated on:
09 Dec 2022 04:01 pm
Published on:
09 Dec 2022 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
