
इन प्रस्तावों के आने से करीब 50 हजार लोगों को रोजगार मिलने की सम्भवना है। जिला प्रशासन, GIDA और उद्योग विभाग को उम्मीद है कि 10 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय GIS के पहले तक गोरखपुर में निवेशों के प्रस्तावों का आंकड़ा 75 हजार करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका होगा।
40 हजार से बढ़ाकर 60 हजार करोड़ का हुआ टारगेट
GIS को लेकर सरकार की तरफ से विभिन्न विभागों और औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को निवेश के लक्ष्य दिए गए हैं।
इसके तहत गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) को मिले लक्ष्य को रिवाइज कर 40 हजार करोड़ से बढ़ाकर 60 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है। गीडा इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में तेजी से काम भी कर रहा है।
गीडा के अलावा गोरखपुर विकास प्राधिकरण, उद्योग एवं हथकरघा विभाग भी जीआईएस में अपना भरपूर योगदान देने में जुटे हैं। इन विभागों की तरफ से रोज उद्यमियों से संवाद कर उन्हें सरकार की नीतियों, कारोबारी माहौल की जानकारी देकर नए निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई रोड शो से कामयाबी
पहले राज्य सरकार के मंत्रियों के 16 देशों में रोड शो फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई रोड शो, प्रवासियों, उद्यमियों, बैंकर्स व फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ संवाद के बाद गोरखपुर समेत पूरे प्रदेश में अधिकाधिक निवेश की संभावनाओं को पर लग गए हैं।
अच्छे रोड और एयर कनेक्टिविटी की सुविधा और उद्यमियों की मांग के अनुरूप पर्याप्त भूमि उपलब्ध होने के चलते समूचा गोरखपुर, खासकर गीडा पहले से निवेशकों की पसंद बना हुआ है।
गोरखपुर में मिले बड़े प्रस्ताव
ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए मेसर्स अवाडा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 22500 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन -1500
पेपर मिल प्रोजेक्ट के लिए आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप की तरफ से 2935 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 2200
कांडला-गोरखपुर एलपीजी पाइप लाइन के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से 1800 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 50
सोलर एनर्जी पार्क के लिए आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप की तरफ से 1772 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 1200
बांस आधारित उत्पाद के लिए आर्टिजन एग्रोटेक की तरफ से 1400 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 8300
एथेनॉल और डिस्टलरी के लिए केयान डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 1200 करोड़। रोजगार सृजन - 700
कार्बोनेटेड ड्रिंक, फ्रूट पल्प प्लांट के लिए वरुण वेवरेजेज की तरफ से 1071 करोड़। रोजगार सृजन - 250
इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट विस्तार के लिए अंकुर उद्योग की तरफ से 700 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 800
रेसिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए केके कंस्ट्रक्शन की तरफ से 600 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 600
Updated on:
21 Jan 2023 09:04 pm
Published on:
21 Jan 2023 08:57 pm

बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
