23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोषण पखवाड़ा में गोरखपुर का प्रदेश में रहा प्रथम स्थान, CDO ने किया सम्मानित

गोरखपुर जिले को पोषण पखवाड़ा में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर विकास भवन में एक सम्मानजनक समारोह आयोजित किया गया।सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

less than 1 minute read
Google source verification

प्रदेश में गोरखपुर पोषण पखवाड़ा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इसे लेकर विकास भवन में एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उधर विकास भवन में स्वयं सहायता समूह ने प्रदर्शनी लगाई और रेसिपी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को विकास भवन में हुए कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही योजनाओं की जानकारी दी गई। इसमें कई प्रश्न पूछे गए।

यह भी पढ़ें: UP में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की योजना

विकास भवन में हुआ सम्मान समारोह

प्रश्नों का सही जवाब देने पर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इसके बाद सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी ने सभी को बधाई देते हुए सम्मानित किया। उधर स्वयं सहायता समूह की ओर से विकास भवन में प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान बिक्री के लिए कई सामान रखे गए थे।लोगों ने इन समानों को खरीदा भी। इस दौरान जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, परियोजना निदेशक दीपक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव कुमार आदि मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग