scriptGorakhpur News: यूट्यूब पर 8 लाख फॉलोअर्स, चैनल को हिट कराने के लिए करते थे लूट | gorakhpur news 8 lakh followers on YouTube make channel hit | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur News: यूट्यूब पर 8 लाख फॉलोअर्स, चैनल को हिट कराने के लिए करते थे लूट

gorakhpur news “भोजपुरी डिस्को” नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले कुछ युवक लूटपाट में शामिल हो गए। चैनल पर लोगो की संख्या 8 लाख थी, जिससे पैसों की बारिश हो रही थी।

गोरखपुरMar 23, 2023 / 07:59 pm

Ankur Singh

rupees_youtube.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

सोशल मीडिया की चकाचौंध ने कुछ नवयुवकों को पहले तो अर्श पर बिठा दिया उसके बाद उन्हें फर्श पर गिरा दिया।

गोरखपुर में “भोजपुरी डिस्को” नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले कुछ युवक लूटपाट में शामिल हो गए। इनके इस चैनल पर भोजपुरी गानों पर नाचकर उसे यूट्यूब पर अपलोड कर देते थे।
चैनल मोनेटाइज होने के कारण पैसे आने लगे
ऐसा करने से उनके चैनल के लगभग 8 लाख फॉलोवर हो गये थे। चैनल मोनेटाइज होने के नाते इस चैनल पर पैसा भी आने लगा। चूँकि सब्सक्राइवर्स की संख्या लगभग आठ लाख थी इसलिए समझिए कि पैसों की बारिश हो रही थी।
चैनल यूट्यूब के टर्म्स एंड कंडीशन्स पर खरा नहीं उतरा
यह चैनल यूट्यूब के टर्म्स एंड कंडीशन्स पर खरा नहीं उतर रहा था। यूट्यूब की पालिसी के मुताबिक इनके चैनल पर इनका सिर्फ नृत्य होता था बाक़ी का सब रिकॉर्डेड होता था। लिहाजा इनका पेज कॉपीराइट पालिसी का शिकार हो गया। यूट्यूब ने पैसे भेजने बंद कर दिये थे।
यूट्यूब ने पैसे देने बंद कर दिए
आरोपी देवरिया जिले के रहने वाले है, जो पहले भोजपुरी डांस के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते थे। यूट्यूब चैनल में यह केवल कलाकार मात्र थे। गायकी और म्यूजिशियन का काम अन्य लोगों का था।
यूट्यूब के टर्म्स और कंडीशन के अनुसार इनका कुछ विशेष योगदान ना होने के कारण यूट्यूब में इनकी आय में कमी आने लगी। उन्हें लगा कि उनके पास संसाधनों की कमी है। उन्हें अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहिए जिसकी तलाश में इन लोगों ने लूट का रास्ता अपनाया।
Online बुकिंग करके करते थे लूट
जिसके तहत ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से कैमरा चलाने वालों की बुकिंग करते थे और उन्हें मौका पाकर लूट लिया करते थे। इस घटना से पहले भी इन्होंने देवरिया में भी एक कैमरा चलाने वालों के साथ लूटपाट की थी।
दूसरी घटना 21 मार्च को
दूसरी घटना 21 मार्च को इस गैंग के द्वारा की गई थी। इसके लिए उन्होंने बनारस के कैमरामैनों को कुल तेरह हजार में बुकिंग की थी। लगभग 6 से 7 लाख रुपए की कीमत के कैमरा और लेंस थे जिन्हें ये लोग अपने साथ ले कर आए थे।
गोरखपुर पहुँचते ही इन कैमरामैन को दो लोग अपनी बाइक से एक सुनसान जगह ले गए जहां दो से तीन की संख्या में और भी इनके साथी पहले से मौजूद थे और उन्होंने मौका पाते ही इन लोगों को डरा धमका कर कैमरा लूट लिया।
SSP ने बताया
SSP गौरव ग्रोवर ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। सर्विलांस के माध्यम से खोराबार पुलिस को सफलता हाथ लगी है और उनके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इनका मास्टरमाइंड अभी भी पकड़ से बाहर है उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने लूट के सारे सामान बरामद किए
लूटे गए सारे सामानों की बरामदगी की जा चुकी है। साथ में लूट के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक और 32 बोर का एक रिवाल्वर और खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News: यूट्यूब पर 8 लाख फॉलोअर्स, चैनल को हिट कराने के लिए करते थे लूट

ट्रेंडिंग वीडियो