
शहर के सराफा कारोबारीयों पर जीएसटी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच SIB यूनिट इनकी रेकी भी कर चुकी है। टीम के सदस्य अक्षय तृतीया के समय ग्राहक बन बाजार गए और कच्ची पर्ची पर सोने की खरीदारी भी की। टीम ने रसीद के साथ इसे सुरक्षित कर लिया। चार ऐसे नाम हैं, जो लंबे समय से सोने के अवैध कारोबार से जुड़े हैं। वहीं, तीन नए नाम विभाग के सामने आए हैं।
व्यापारियों में फूट से भी टीम को मिली मदद
सोने पर तीन प्रतिशत GST लगता है। अवैध सोने का कारोबार करके तस्कर GST की चोरी तो करते ही हैं, अवैध सोने को भी खपाते हैं। इसकी खरीदारी और बिक्री रिकॉर्ड में नहीं होती। ऐसे में इसे खपाने में इन्हें खुद तो आर्थिक लाभ (बिना जीएसटी जमा किए) मिलता है, लेकिन विभागों को राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं।
इसके अलावा बिना पंजीकरण के आर्टिफिशियल आभूषणों पर कम मात्रा (8 कैरेट) का सोना खपा कर 18 कैरेट के सोने के साथ GST और SIB की गोपनीय टीम ने अवैध कारोबारियों की पहचान की व्यापारियों में फूट से भी टीम को मिली मदद।
व्यापारी ग्राहक से पूछते हैं- असली है ना
कुछ दिन पहले फर्जी आभूषण बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तो मौके पर करीब 12 किलो सोने-चांदी के अवैध आभूषण मिले थे। जीएसटी को यह भी सूचना मिली थी कि भारतीय मानक ब्यूरो BIS में दुकान का पंजीकरण आर्टिफिशियल आभूषण बेचने वाले के तौर पर कराया गया है, इसकी आड़ में व्यापारी ग्राहक से पूछते हैं- असली है ना
गोरखपुर के सोने के आभूषणों की साख खराब हो गई है
सराफा व्यापारियों ने बताया कि बाहर से आने वाले व्यापारी अब गोरखपुर सराफा बाजार से सोने की खरीदारी के समय असली-नकली जरूर पूछते हैं। इसके अलावा यहां से बाहर जाकर सोने का व्यापार करने वाले व्यापारियों को काफी प्रयास कर विश्वास दिलाना होता है कि उनका सोना पूरी तरह खरा है। इसमें मिलावट नहीं है।
ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया
GST और SIB गोपनीय तरीके से अवैध सोने की खरीद बिक्री करने वालों पर नजर बनाए हुए है। कर चोरी करते हुए विभाग को क्षति पहुंचाने वालों की पहचान के साथ उन पर कार्रवाई भी जल्दी होगी।
अवैध सोना खपाया जा रहा
GST और SIB की टीम ग्राहक बनकर बाजार में घूमने लगी। अक्षय तृतीया के बाद अवैध सोने का कारोबार करने वाले तीन तस्करों को DRI की टीम ने पकड़ लिया। इन्हीं से बाजार में सोना खपाए जाने वाले व्यापारियों के नाम की जानकारी हो सकी। SIB की गोपनीय टीम ने मामले में तफ्तीश करते हुए सात व्यापारियों पर अपना शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।
Published on:
06 May 2023 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
