गोरखपुर

प्रारंभ हुआ शारदीय नवरात्र, जानें कैसी रहेगी गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज से दिनचर्या

गोरक्षपीठ में शिव के साथ शक्ति की आराधना की अद्भुत परंपरा है। मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में पूरे नवरात्र अनवरत साधना चलती है। नवरात्र की पूर्णाहुति पर राघव अर्थात भगवान राम का राजतिलक करने की परंपरा अन्यत्र नहीं दिखती।

2 min read
Oct 15, 2023
प्रारंभ हुआ शारदीय नवरात्र, जानें कैसी रहेगी गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज से दिनचर्या

गोरखनाथमंदिर : गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा यानी रविवार को गोरखनाथ मंदिर के शक्ति मंदिर में शाम 5 बजे कलश स्थापना करेंगे।इसके साथ ही गोरखनाथ मंदिर में विशेष अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। मां शक्ति की पूजा के लिए गोरक्षपीठ में सभी तैयार पूरी हो चुकी है।

शिव के साथ शक्ति की आराधना की है अदभुत परंपरा

गोरक्षपीठ में शिव के साथ शक्ति की आराधना की अद्भुत परंपरा है। मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में पूरे नवरात्र अनवरत साधना चलती है। नवरात्र की पूर्णाहुति पर राघव अर्थात भगवान राम का राजतिलक करने की परंपरा अन्यत्र नहीं दिखती। विजयादशमी (दशहरा) पर राघव का राजतिलक करने के लिए गोरक्षपीठाधीश्वर खुद मौजूद रहेंगे।

रविवार शाम 5 बजे निकलेगी परम्परागत कलश यात्रा

गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ बताते हैं कि प्रतिपदा पर शाम 5 बजे गोरखनाथ मंदिर में परम्परागत कलश यात्रा निकलेगी। यह यात्रा मंदिर के परम्परागत सैनिकों की सुरक्षा में निकलेगी जिसमें सभी साधु-संत, पुजारी, योगी, वेदपाठी बालक, पुरोहित एवं श्रद्धालु शामिल होंगे। कलश यात्रा में शिव, शक्ति और बाबा गोरखनाथ के अस्त्र त्रिशूल को मंदिर के मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ लेकर चलते हैं। परंपरा के अनुसार त्रिशूल लेकर चलने वाले को 9 दिन मंदिर में ही रहना होता है। भीम सरोवर के जल से मठ के प्रथम तल पर कलश की स्थापना कर सीएम योगी आदित्यनाथ मां भगवती की उपासना करेंगे।

अष्टमी की रात्रि में गोरक्षपीठाधीश्वर करेंगे महानिशा पूजन

रोज होगी श्रीमद् देवीभागवत की कथा, महानिशा पूजन करेंगे पीठाधीश्वर मंदिर के प्रधान पुजारी ने बताया कि मठ में शारदीय नवरात्र में श्रीमद् देवीभागवत की कथा एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रतिपदा से पूरे नवरात्र प्रतिदिन सुबह एवं शाम 4 बजे 6 बजे तक चलेगा। देवी-देवताओं के आह्वान के साथ पूजन-आरती होती रहेगी। अष्टमी की रात्रि 22 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ महानिशा पूजन एवं हवन करेंगे।

23 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे कन्या पूजन

नौ दिन व्रतोपासना की पूर्णाहुति हवन और कन्या पूजन से होती है। 23 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ कन्याओं का मातृ स्वरूप में पूजन कर उनके पांव पखारेंगे। बटुक भैरव के रूप में कुछ बालक भी इस पूजन अनुष्ठान में शामिल होंगे।

विजयादशमी के दिन प्रभु श्री राम का करेंगे राज तिलक

विजयादशमी के दिन 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर श्रीनाथ जी (गुरु गोरखनाथ) का विशिष्ट पूजन करेंगे। उसके बाद सभी देव विग्रह एवं समाधि पर पूजन होगा। अपराह्न 1 बजे से 3 बजे तक तिलकोत्सव का कार्यक्रम चलेगा। उसके बाद 4 बजे से सीएम योगी रथ पर सवार होकर मानसरोवर मंदिर में देव विग्रहों का पूजन एवं अभिषेक करेंगे। उसके बाद मानसरोवर रामलीला मैदान में प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर विजयादशमी के दिन साधु-संतों के आपसी विवादों के समाधान के लिए दंडाधिकारी की भी भूमिका में होंगे।

Published on:
15 Oct 2023 08:59 am
Also Read
View All

अगली खबर