गोरखपुर

MMMUT में लगा रोजगार मेला : CM योगी बोले – हर हाथ को रोजगार दे रही है सरकार

सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों के नियुक्ति प त्र वितर ईण और स्वरोजगार के लिए 500 करोड़ रुपये के ऋण वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार हर हाथ को काम, हर हाथ को रोजगार के उद्घोष को साकार कर रही है।

2 min read
Oct 22, 2023
MMMUT में लगा रोजगार मेला : CM योगी बोले - हर हाथ को रोजगार दे रही है सरकार

गोरखपुर। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। सीएम योगी यहां सबसे पहले मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेला में पहुंचे। जहां 'ऑन द स्पॉट जॉब मेगा इवेंट' का नजारा देखने को मिला।

UP में रोजगार और नौकरी की कोई कमी नहीं है।

सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों के नियुक्ति प त्र वितर ईण और स्वरोजगार के लिए 500 करोड़ रुपये के ऋण वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार हर हाथ को काम, हर हाथ को रोजगार के उद्घोष को साकार कर रही है। उत्तर प्रदेश में नौकरी और रोजगार की कोई कमी नहीं है। युवा अपनी अभिरुचि के अनुसार क्षेत्र का चयन कर खुद को प्रशिक्षण से जोड़कर तैयार करें, उनके रोजगार व नौकरी की गारंटी सरकार लेगी।

बिना भेदभाव के काम कर रही है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जब हर हाथ को काम, हर खेत को पानी का नारा दिया था तब लोग इसे पूरा हो पाना असंभव मानते थे। पर, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने इसे लगातार हकीकत में बदल दिया है। डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव हर हाथ को काम उपलब्ध करा रही है।

डिजिटल इंडिया से हर नागरिक बना सक्षम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए जनधन खाते खुलवाकर, डीबीटी से धनराशि अंतरित कर, डिजिटल इंडिया से गांवों को जोड़कर हर व्यक्ति को सक्षम बनाया है। मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना, विश्वकर्मा योजनाओं के जरिये देश में युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार की ढेर सारी संभावनाओं को आगे बढ़ाया है।

पीएम-सीएम इंटर्नशिप योजना से जुड़ेंगे युवा

सीएम योगी ने कहा, रोजगार मेले में आए जिन युवाओं को किसी कारणवश रोजगार नहीं मिल पाएगा, उन्हें पीएम-सीएम इंटर्नशिप योजना से जोड़ा जाएगा। इन युवाओं को इंडस्ट्री में ट्रेनिंग देने के साथ मानदेय भी दिया जाएगा। मानदेय का आधा हिस्सा सरकार और आधा हिस्सा संबंधित इंडस्ट्री देगी। इंडस्ट्री में ट्रेनिंग के बाद ऐसे युवाओं को रोजगार मिलेगा और उनकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ समाज और देश को मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्र की दी बधाई

उन्होंने रोजगार मेले में नियुक्ति पाने वालों को बधाई दी और अचयनितों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे निराश न हों। परिश्रम का जज्बा रखते हुए क्षेत्र चुनकर ट्रेनिंग लें। आश्वस्त रहें, सरकार नौकरी की कमी नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी, महानवमी व विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए मां भगवती व प्रभु श्रीराम से सबकी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की।

Published on:
22 Oct 2023 04:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर