गोरखपुर

मिशन शक्ति 4 : “बालिका स्वक्षता एवम स्वास्थ्य ” पर विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

अतिथियों ने अत्यंत गरीब परिवारों से आयें बच्चों की सराहना की और उनके प्रति भी निरंतर कार्य करने के लिए विश्वास जगाया ।इस कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण की संयोजिका प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह ने किया

2 min read
Nov 08, 2023
मिशन शक्ति 4 :

गोरखपुर । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश "मिशन शक्ति" के चतुर्थ चरण के कार्यक्रम के अंतर्गत "बालिका स्वक्षता एवम स्वास्थ्य" विषय पर बुधवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ ।कार्यक्रम महिला अध्ययन केंद्र गोरखपुर विश्विद्यालय तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो पूनम टंडन द्वारा किया गया।


छात्राओं को हाइजिन कीट वितरित

राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरमैन श्रीमती अंजू चौधरी, UP रेड क्रॉस के उपसभापति अखिलेन्द्र शाही , महिला अध्ययन केंद्र के निदेशक द्वारा मलिन बस्ती की बालिकाओं तथा ग्रामीण परिवेश से आयी विश्वविद्यालय की छात्राओं को हाइजीन किट वितरित किया गया ।


कुलपति बोलीं... संकल्प को मजबूत बनाएं

कुलपति ने बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व को बताते हुए मिशन शक्ति 4 जो मुख्यमंत्री का संकल्प है उसे पूरा करने हेतु विश्वविद्यालय की भूमिका को मजबूत बनाने के प्रयास को और गति देने की बाद कही आने वाले दिनों में अन्य संगठन के साथ मिलकर मिशन शक्ति के विभिन्न आयाम को चरितार्थ करने के दिशा में पुरज़ोर प्रयास करने के संकल्प को रेखांकित किया।


धरातल पर उतर कर कार्य किया जाए : अंजू चौधरी

अंजू चौधरी ने कार्यक्रम की सराहना की तथा धरातल पर उतर कर काम करने पर जोर दिया । रेड क्रॉस के उपसभापति अखिलेंद्र ने रेड क्रॉस से हर संभव मदद का आश्वाशन दिया साथ ही मिशन शक्ति के अन्य कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी हेतु संकल्प लिया ।कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अजय प्रताप सिंह ,चेयरमैन शिवेंद्र विक्रम सिंह , मैनेजिंग कम्युनिटी मेंबर विशाल जैसवाल , एवम रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा की उपस्थिति रही l


प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह रहीं संयोजिका

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में स्वक्षता एवम स्वास्थ्य का जागरूकता फैलाना है । कार्यक्रम में मलिन बस्ती के छोटे बच्चों द्वारा दीपक को रंग के अतिथियों को भेट किया गया जिसे से कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ गई । अतिथियों ने अत्यंत गरीब परिवारों से आयें बच्चों की सराहना की और उनके प्रति भी निरंतर कार्य करने के लिए विश्वास जगाया ।इस कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण की संयोजिका प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह एवम सहभागी डॉ अनुपमा कौशिक डॉ नीता सिंह एवं शोध छात्राएं उपस्थित रही।

Published on:
08 Nov 2023 11:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर