
गोरखपुर। प्रदेश में नशीली दवाओं पर प्रतिबंध होने पर तस्करों ने इसकी काट भी ढूंढ ली, अब प्रतिबंधित दवाएं तस्कर बिहार से यूपी और नेपाल में सप्लाई कर रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब STF यूनिट आज दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी।
STF इंस्पेक्टर ने बताया की दोनों तस्कर बिहार से नशीली इंजेक्शन की बड़ी खेप लेकर नेपाल में सप्लाई देने जा रहे थे और इसे साउंड बॉक्स के बीच में छिपाकर रखा था।उनके पास से STF ने 4270 वॉयल प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन की खेप भी बरामद की है। STF ने दोनों को कैंट थाना में सुपुर्द कर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है।
साउंड बाक्स के अंदर छुपा रखे थे प्रतिबंधित दवाएं
STF इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह ने बताया की शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो तस्कर बिहार से नशीली इंजेक्शन का खेप लेकर बहराइच के रास्ते नेपाल जाने वाले हैं। दोनों अभी कैंट इलाके के रेल म्यूजियम स्थित पांडेय पेट्रोल पंप के पास मौजूद हैं।
सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक साउंड बॉक्स समेत कई सामान मिले। तस्करों ने साउंड बॉक्स के अंदर इंजेक्शन की खेप छिपा रखी थी। इंजेक्शन टूटे न, इसके लिए तस्करों ने साउंड बॉक्स के बीच में पुराने कपड़े और टीशूफोम लगा रखा था।
नेपाल में मिलती है मुंहमांगी कीमत
दोनो तस्करों की पहचान सरफराज उर्फ बाबू और समीर अहमद अंसारी के रुप में हुई दोनों नेपाल के गुलरिहा वार्ड नंबर 6, बर्दिया के रहने वाले हैं। जबकि, सरफराज का यहां बलिया जिले के बांसपार, बेल्थरा रोड पर भी घर है। आरोपियों ने STF को यह भी बताया कि उसका दोस्त नेपाल के काठमांडू में रहता है।
यह इंजेक्शन नेपाल में नशे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इन इंजेक्शन की वहां मुंह मांगी कीमत मिलती है।तस्करों के पास से नेपाली और इंडियन करेंसी, 4 मोबाइल, नेपाल की नागरिकता प्रमाण पत्र, दो वीजा, एक बैग, साउंड बाक्स और एक चेकबुक भी बरामद हुआ है।
Published on:
05 May 2023 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
