गोरखपुर

Gorakhpur news : शहर का पिकनिक स्पॉट “नौकायन” बना शोहदों का अड्डा, आए दिन हो रही छेड़खानी की घटनाएं

खोराबार की रहने वाली युवती ने रामगढ़ताल थाना पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि 15 जून की रात अपनी सहेली के साथ कार से नौकायन घूमने आई थी। दो कार में सवार 10 युवकों ने कमेंट शुरू कर दिया। चंपा देवी पार्क के सामने दोनों तरफ से कार को घेरकर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। विरोध करने पर अभद्रता करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे।

less than 1 minute read
Jun 19, 2023
Gorakhpur news : शहर का पिकनिक स्पॉट

Gorakhpurnews : गोरखपुर के नौकायन पर घूमने आई सहेलियों के साथ कार सवार युवकों ने छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर धमकी देते हुए फरार हो गए।

शोहदों ने सरे राह की लड़कियों से छेड़खानी
खोराबार की रहने वाली युवती ने रामगढ़ताल थाना पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि 15 जून की रात अपनी सहेली के साथ कार से नौकायन घूमने आई थी। दो कार में सवार 10 युवकों ने कमेंट शुरू कर दिया। चंपा देवी पार्क के सामने दोनों तरफ से कार को घेरकर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। विरोध करने पर अभद्रता करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे।

दस अज्ञात पर केस दर्ज
तहरीर मिलने पर रामगढ़ ताल पुलिस ने 10 अज्ञात के विरुद्ध छेड़खानी, बलवा व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही है।

प्री-वेडिंग शूट करा रही युवती से भी हो चुकी है छेड़खानी
नौकायन पर छेड़खानी की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। नौकायन पर मंगेतर के साथ प्री-वेडिंग फोटो सूट कराने आई युवती से छेड़खानी की घटना हो चुकी है। उस मामले में भी पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ फब्तियां कसने, सार्वजनिक जगह पर अश्लील हरकत करने और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज करने के बाद शांतिभंग (151) में चालान किया था।शांतिभंग में सजा सात साल से कम होने की वजह से आरोपियों को जमानत मिल गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सेंदुली-बेंदुली कजाकपुर निवासी अमित श्रीवास्तव (20) पुत्र धनंजय श्रीवास्तव और उसके छोटे भाई अनूप श्रीवास्तव (18) व भगत चौराहा निवासी अमित दुबे पुत्र अशोक दुबे (20) के रूप में हुई थी।

Published on:
19 Jun 2023 04:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर