10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur News: घर बैठे कमाने के ऑफर में युवती ने गंवा दिए नौ लाख, जानें कैसे जेब ढीली कर रहें जालसाज

Gorakhpur News कैंट थाना क्षेत्र के बिलंदपुर की रहने वाली युवती ने, जालसाजों के स्कीमों में फंसकर गंवा दी 9 लाख रुपए।

2 min read
Google source verification
cyber_crime.jpg gorakhpur news, today gorakhpur samachar, Gorakhpur News Today, Gorakhpur News in Hindi, गोरखपुर समाचार, गोरखपुर न्यूज़, gorakhpur city news,girl lost nine lakhs,crime news, cyber crime

जालसाजों ने वर्क फ्रॉम होम को जालसाजी का नया हथियार बना लिया है। एक मामला गोरखपुर के बिलंदपुर मुहल्ले में हुई जहां एक युवती से जालसाजों ने घर बैठे पैसा कमाने का ऑफर देकर 9 लाख ठग लिए।

फस्ट टास्क पूरे करते ही पैसे क्रेडिट
कैंट थाना क्षेत्र के बिलंदपुर की रहने वाली युवती ने बताया कि घर बैठे कमाने वाले ऑफर में दिए गए नंबर पर उसने कॉल किया और जॉब की बात पूछी। दूसरी तरफ मौजूद लड़की ने बताया की उसे होम वर्क दिए जायेंगे , पूरा करने पर उसके खाते में पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा।

युवती को टास्क को पहला टास्क यूटयूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए दिया गया। सब्सक्राइब करके उसका स्क्रीन शॉट भी भेजना होता था। युवती ने कई यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर स्क्रीन शॉट बताए गए नंबर पर भेज दिया। इसके बाद उससे यूपीआई कोड मांगा गया, जिसमे 100 रुपए क्रेडिट किए गए। खाते में पैसा आते ही युवती भी निश्चिंत होती है।

कैश विड्राल करने की बात पर मिला टेलीग्राम लिंक
इसके बाद उसे दूसरा टास्क अमेजान से एक घड़ी खरीदने का मिला। युवती ने 150 रुपए से घड़ी खरीदी और दूसरा टास्क पूरा किया। इस बार उसके अकाउंट में 300 रुपए क्रेडिट किए गए। अब कंपनी से युवती ने कैश विड्रॉल करने का तरीका पूछा। तब कंपनी ने युवती को टेलीग्राम का एक लिंक दिया।

लिंक खोलने पर पता चला कि कंपनी ने टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाया है। जिसमे सैकड़ों लोग जुड़े हैं। युवती ने बताया कि टेलीग्राम पर कई मैसेज इस तरह के आ रहे थे जिसमें टास्क पूरा होने पर लोग लाखों रुपये मिलने की बात कहते हुए धन्यवाद दे रहे थे।

ज्यादे पैसा की चाहत में करती गई ऑनलाइन खरीददारी
युवती ने बताया कि उसे भी ज्यादा पैसा पाने की लालच आ गई। उसने पैसे विड्रॉल करने की जगह और टास्क पर दांव लगा दिए। पैसा लगाकर ऑनलाइन खरीदारी कर टास्क पूरा करने लगी। टास्क पूरा करने पर पैसा खर्च हो रहा था और उससे एक वालेट जीते गए पैसा सो भी हो रहा था लेकिन वह क्रेडिट नहीं हो रहा था। लिहाजा वे लोग टास्क पूरा कराने के चक्कर में युवती से 9 लाख रुपए तक लगवा दिए।

उसे इसके बदले एक भी पैसा वापस नहीं मिला। इसके बाद युवती को ठगे जाने का एहसास हुआ। पैसा गंवाने से सदमे में आई युवती ने साइबर थाने में आगे की कारवाई के लिए तहरीर दी है।साइबर थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया है की मामले की जांच की जा रही है। जालसाजों के नंबर सर्विलांस पर लगाकर जानकारी जुटा रहे हैं।

जालसाजों के शिकार हुए ये लोग
IIT कानपुर से पासआउट रानीडिहा निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 5 लाख रुपए गंवाए। सहजनवां की एक लड़की ने 1.50 लाख रुपए गंवाए। DDU की एक लड़की ने 2 लाख रुपए गंवाए।

सिपाही, दरोगा भी हुए शिकार
महराजगंज में सबसे अधिक लोग घर बैठे पैसे कमाने के चक्कर में पड़कर अपना पैसा गंवा रहे हैं। इसके साथ ही बहुत से सिपाही और दरोगा भी इन जालसाजों के शिकार हुए हैं। कोई ऐसी कंपनी है ही नहीं जो घर बैठे कमाने का ऑफर दे। आप लोग ऐसी स्कीम में ना फंसे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन ऐसी स्कीम के चक्कर में अपना पैसा गंवा रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग