गोरखपुर

मेहमान बनकर पहुंची इनकम टैक्स टीम, भोर में कॉल बेल बजा खुलवाए दरवाजा

दूसरे दुकानदारों ने काफी देर तक अपनी दुकान नही खोले।सराफा कारोबार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इधर हनी ज्वैलर्स पर छापेमारी चल रही है तो वहीं, दूसरी तरफ बाकी सराफा कारोबारी अपने कच्चे बिल और तमाम गलत कागजातों को छांटकर दुकान से हटाने में लगे हैं।

2 min read
Oct 17, 2023
मेहमान बनकर पहुंची इनकम टैक्स टीम, भोर में कॉल बेल बजा खुलवाए दरवाजा

Gorakhpur : शहर में अल सुबह इनकम टैक्स के छापे से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इनकम टैक्स की टीम हनी ज्वैलर्स के घर मेहमान बनकर पहुंची। घर के बाहर लगे कॉल बेल को बजाया, नौकर ने दरवाजा खोला तो टीम ने अपने को कारोबारी का रिलेटिव बता मिलना चाहा। उनके बाहर आने पर टीम ने बताया कि वह मेहमान नहीं, बल्कि इनकम टैक्स टीम में शामिल हैं।

तीन गाड़ियों से भोर में पहुंचे व्यापारी के घर

गोरखपुर में हनी ज्वैलर्स की तीन फर्मों पर एक साथ छापेमारी की गई। 3 गाड़ियों से इनकम टैक्स अफसर सुबह 4 बजे पहले कारोबारी के घर पहुंचे। तड़के मेहमान आने की सूचना पर कारोबारी भी हड़बड़ाहट में उठ गया।बाहर आकर देखा तो टीम ने बताया कि वह मेहमान नहीं, बल्कि इनकम टैक्स टीम के सदस्य हैं। टीम ने कारोबारी को गाड़ी में बैठाया और फिर उसके राजघाट इलाके के हिंदी बाजार सराफा मार्केट स्थित दुकान पर पहुंचे। यहां दुकान खुलवाकर टीम ने छापेमारी शुरू की।

सर्राफा मंडी में छाया रहा सन्नाटा

सुरक्षा के लिए टीम ने राजघाट पुलिस को भी बुला लिया , अभी छापेमारी चल ही रही है। ज्वैलर्स के यहां छापा पड़ने से सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप मचा है। दूसरे दुकानदारों ने काफी देर तक अपनी दुकान नही खोले।सराफा कारोबार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इधर हनी ज्वैलर्स पर छापेमारी चल रही है तो वहीं, दूसरी तरफ बाकी सराफा कारोबारी अपने कच्चे बिल और तमाम गलत कागजातों को छांटकर दुकान से हटाने में लगे हैं। सराफा मार्केट में खबर है कि अभी टीम कई दुकानों पर रेड कर सकती है। इसे लेकर व्यापारियों में घबराहट है।

बिहार का एक बड़ा नेता भी है व्यापारी के नेटवर्क में

हनी ज्वैलर्स की बिहार के पटना में भी फर्म है। बताया जा रहा है कि व्यापारी का नेटवर्क बिहार के बड़े नेता के साथ जुड़ा हुआ है। टीम आभूषणों के अलावा प्रपत्रों और जमीन की खरीद बिक्री की जांच कर रही है। व्यापारी का सोने और चांदी का थोक कारोबार है।

Published on:
17 Oct 2023 03:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर