30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur News : गोरखपुर में कार चालक की सनक ले ली महिला की जान, दूसरी गंभीर हालत में भर्ती

शाहपुर इलाके के बशारतपुर पानी टंकी के पास स्थित परेड ग्राउंड में रात 10 बजे कुछ महिलाएं टलह रही थीं। जबकि, कुछ महिलाएं पार्क में बैठी हुई थीं। तभी आकाश थॉमस नाम का युवक अचानक एक तेज रफ्तार ब्लैक कलर की स्विफ्ट कार लेकर परेड ग्राउंड में पहुंचा और दोनों महिलाओं को रौंद दिया। आरोप है कि युवक शराब के नशे में धूत था।

2 min read
Google source verification
Gorakhpur News

Gorakhpur News : गोरखपुर में कार चालक की सनक ले ली महिला की जान, दूसरी गंभीर हालत में भर्ती

GorakhpurNews : गोरखपुर में शनिवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक युवक ने पार्क में बैठी महिलाओं को कार से रौंद दिया। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरी गंभीर रुप से घायल हैं। आरोप है कि युवक शराब के नशे में चूर था।

हादसे के बाद मची चीख पुकार
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना शाहपुर इलाके के बशारतपुर पानी टंकी के पास स्थित परेड ग्राउंड की है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

आरोपी कार चालक फरार
वहीं, हादसे के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी हादसे के बाद भी अपने पिता का रसूख दिखाता रहा। बताया जा रहा है कि उसके पिता डीएम के पूर्व ड्राइवर हैं।

भीषण गर्मी से निजात के लिए टहल रही थीं महिलाएं
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाहपुर इलाके के बशारतपुर पानी टंकी के पास स्थित परेड ग्राउंड में रात 10 बजे कुछ महिलाएं टलह रही थीं। जबकि, कुछ महिलाएं पार्क में बैठी हुई थीं। तभी आकाश थॉमस नाम का युवक अचानक एक तेज रफ्तार ब्लैक कलर की स्विफ्ट कार लेकर परेड ग्राउंड में पहुंचा और दोनों महिलाओं को रौंद दिया। आरोप है कि युवक शराब के नशे में धूत था।

एक की दर्दनाक मौत, दूसरी की हालत गंभीर
वहीं, इस हादसे में बीना डायसन (50) की तत्काल मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दूसरी महिला अर्चना डायसन (47) गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है।

बाप था DM का ड्राइवर, लड़के जमाते धौंस
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। नाराज लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वे शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सुपुर्द नहीं करेंगे। वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि आसपास के युवक आए दिन शराब के नशे में धुत होकर ग्राउंड में बेतरतीब ढंग से गाड़ियां चलाते हैं। विरोध करने पर वे अपने पिता का रसूख दिखाते हुए धमकी भी देते हैं कि उनके पिता जोशी थॉमस डीएम के ड्राइवर रह चुके हैं।

घरों के काम कर आजीविका चलाती थी मृतका
आसपास के घरों में काम कर परिवार चलाती थीं बीना आसपास के लोगों का कहना है कि मृतका बीना डायसन के पति नहीं हैं। वे किसी तरीके से आसपास के लोगों के घरों में काम करके अपनी जीविका चलाती थीं। उनकी मौत के बाद उनके बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो गए। फिलहाल पुलिस नाराज लोगों को समझाने की कोशिश में जुटी हुई है।

Story Loader