11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Gorakhpur News: ट्रेनों के फर्स्ट AC में अब कुत्ते और बिल्लियों की ऑनलाइन करानी होगी बुकिंग, जानें क्या है नियम?

Gorakhpur News AC फर्स्ट में पालतू जानवर कुत्ता और बिल्ली की बुकिंग भी ऑनलाइन होगी यात्री टिकट की तरह IRCTC की वेबसाइट पर पालतू जानवरों का भी टिकट बनेगा।

2 min read
Google source verification
dog_bos_in_train.jpg gorakhpur news, today gorakhpur news,गोरखपुर हिंदी न्यूज़, गोरखपुर की तजा खबर, गोरखपुर रेल न्यूज़, Online booking of dogs and cats,AC coaches, डॉग बॉक्स, irctc news

कुत्ता और बिल्ली की बुकिंग का किराया वजन और दूरी के हिसाब से ही लगेगा। रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर रोहित कुमार ने IRCTC के CRIS के साथ समन्वय स्थापित कर, इस व्यवस्था को यथाशीघ्र लागू करने के लिए निर्देशित कर दिया है। साथ ही भारतीय रेलवे के संबंधित अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

नई व्यवस्था के अंतर्गत यात्री का टिकट कंफर्म होने पर ही पालतू जानवरों की बुकिंग हो पाएगी। इसके लिए यात्री को IRCTC की वेबसाइट पर अपना PNR और मोबाइल नंबर भरना होगा। रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP दर्ज होने के बाद बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

प्रक्रिया पूरी होने के बाद मोबाइल फोन पर बुकिंग का संदेश आ जाएगा, यह संदेश चार्ट बनने के बाद टिकट चेकिंग स्टाफ TTE के हेंड टर्मिनल HHT पर पहुंच जाएगा।

IRCTC की वेबसाइट पर्सनल मैनेजमेंट सिस्टम PMS से जुड़े रहेगा। टिकट बुकिंग के समय PMS के माध्यम से ही किराया आदि का निर्धारण होगा। बुकिंग की वापसी नहीं होगी।

पार्सल घर में भी PMS लग रहा है
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर स्थित पार्सल घर में भी PMS लग रहा है। नकहा जंगल स्टेशन पर PMS लग गया है। AC फर्स्ट क्लास में यात्रा करने वाले लोगों को फालतू को साथ ले जाने की सुविधा मिलती है। इसके लिए कूप आरक्षित करना अनिवार्य होता है। भारतीय रेलवे में पालतू साथ लेकर चलने वाला डॉग बॉक्स की व्यवस्था अंग्रेजों के जमाने से है।

पावरकार में भी विशेष डॉग बॉक्स बनाए जा रहे हैं
अन्य श्रेणी के यात्रियों के फालतू के लिए बन रही है। डॉग बॉक्स एसी सेकंड, एसी थर्ड और स्लीपर श्रेणी के यात्रियों को अपने साथ फालतू ले जाने की अनुमति नहीं होती। इनके फालतू के लिए लिंकहाफ मैन बुश एलएचबी कोच वाली ट्रेन के पावरकार में भी विशेष डॉग बॉक्स बनाए जा रहे हैं।