हरपुर बुदहट पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कार्पियो में एक गाय और एक बछड़ा चोरी करके पशु तस्कर थाना क्षेत्र से बाहर निकलने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर हरपुर बुदहट पुलिस ने कुर्सा-मदरिया सिवान के बाग के आसपास डेरा डाला।
Gorakhpurnews : हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र में पुलिस और पशु तस्करों के बीच बृहस्पतिवार की दोपहर दो बजे मदरिया गांव में मुठभेड़ हो गई। घिरने पर पशु तस्करों ने फायरिंग कर दी। इसमें पुलिसकर्मी सतर्क रहते बाल-बाल बच गए। हालांकि, पुलिस ने उसके बाद चारों तरफ से घेरकर दो तस्करों को पकड़ लिया।
दो गौवंश, 3 चाकू, 2 तमंचा, कारतूस, वाहन बरामद
पुलिस ने पशु तस्करों के पास से दो गोवंश, तीन चाकू, दो तमंचा, कारतूस और तस्करी में शामिल वाहन बरामद किया है। पुलिस ने तस्करों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बंदीपुर निवासी मोहम्मद राशिद व आजमगढ़ के मुबारकपुर के पुरुषोत्तमपुर निवासी बाल चंद्र के रूप में हुई है।
एक गाय और बछड़ा चोरी कर जा रहे थे
जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को दोपहर बाद हरपुर बुदहट पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कार्पियो में एक गाय और एक बछड़ा चोरी करके पशु तस्कर थाना क्षेत्र से बाहर निकलने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर हरपुर बुदहट पुलिस ने कुर्सा-मदरिया सिवान के बाग के आसपास डेरा डाला।
सफेद स्कॉर्पियो से पुलिस पर हुई फायरिंग
थोड़ी देर में एक सफेद रंग की स्कार्पियो से कुछ लोग आते दिखाई दिए जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस जीप पर तमंचे से फायरिंग कर दी। हालांकि, पुलिस बाल-बाल बच गई।जवाबी कार्रवाई पर हरपुर बुदहट थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप यादव की टीम ने पशु तस्करों को चारों तरफ से घेर लिया और दो को स्कार्पियो के साथ दबोच लिया। पुलिस ने गाड़ी में जबरदस्ती घुसा कर रखे गए दोनों गोवंशों को बाहर निकाला।