सांसद रवि किशन ने पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आमजन से पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाए।जिससे पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके। सांसद चिड़ियाघर के समीप रुद्राक्ष के पांच पौधे लगाए।
GorakhpurNews : गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला पीएम मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर पर कई रुपों में नजर आए। मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की, सरकार की योजनाओं का जरुरतमंदों को लाभी पहुंचाया,स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इसके साथ ही उन्होंने गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह से मुलाकात कर उनका स्वागत किए।सांसद रवि किशन ने कहा कि आज पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन है। पूरे देश में इनके प्रशंसक अपने-अपने तरीके से इसे मना रहे हैं। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमें ऐसा मार्गदर्शक, नेतृत्वकर्ता व कुशल राजनेता मिला। आज पीएम के नेतृत्व में देश की पूरे विश्व में पहचान बनी है। आज भारत नेतृत्वकर्ता की भूमिका में है।
केन्द्रीय मंत्री से सांसद ने की मुलाकात
सांसद रवि किशन ने गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनका स्वागत किया एंव गोरखपुर के विकास कार्यों की चर्चा की। सांसद ने गोरखपुर की कई मांगों को उनके सामने भी रखा।
महादेव झारखण्डी मंदिर में सांसद ने की लाभार्थीयों के साथ पूजा अर्चना किया
सांसद रवि किशन ने पीएम के लंबी उम्र व उनकी कुशलता के लिए सरकार की अलग अलग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों के साथ महादेव झारखण्डी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान सभी ने पीएम मोदी के कुशल मार्गदर्शन बना रहे इसकी कामना की।
स्वच्छता कार्यक्रम में लिया हिस्सा
सांसद ने नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इसके साथ ही रामगढ़ताल पर खुद सफाई भी की एंव लोगों से स्वच्छता के लिए अपील की। सांसद ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण
सांसद रवि किशन ने पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आमजन से पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाए।जिससे पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके। सांसद चिड़ियाघर के समीप रुद्राक्ष के पांच पौधे लगाए। सांसद ने कहा कि पीएम मोदी को प्रकृति से प्रेम है। इसके लिए वह लगातार प्रयत्नशील भी रहते हैं। सरकार की कई योजनाएं इस समय पर्यावरण हित में चल रही हैं।