बृहस्पतिवार की भोर में आजमगढ़ की तरफ से पशुओं से लदा दो ट्रक बड़हलगंज के रास्ते बिहार जा रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वे सतर्क हो गए। पुलिस ने जब पीछा किया तो पटना चौराहे से आगे बुढ़नपुरा गांव के सामने सड़क पर वाहन छोड़ कर तस्कर भाग निकले।
Gorakhpur : जिले के बड़हलगंज में दो ट्रक पर लदे गोवंशीय पशु पकड़े गए हैं। गौ तस्कर वाहन छोड़ कर भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की भोर में आजमगढ़ की तरफ से पशुओं से लदा दो ट्रक बड़हलगंज के रास्ते बिहार जा रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वे सतर्क हो गए। पुलिस ने जब पीछा किया तो पटना चौराहे से आगे बुढ़नपुरा गांव के सामने सड़क पर वाहन छोड़ कर तस्कर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जिले में पशु तस्करों का आतंक हमेशा बना रहता है है । बीच शहर से पिकअप पर ये गौवंश उठा कर ले जाते हैं इस दौरान इनके रास्ते में पुलिस भी आ जाती है तो ये तस्कर पुलिस पर भी हमला करने से गुरेज नहीं करते हैं। इसको लेकर पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ाने पर भी जोर दिया। कुशीनगर जिले में पुलिस मुठभेड़ में कई पशु तस्कर घायल भी हुए हैं जिसके बाद इनकी गतिविधियां थोड़ी कम हुई पर एक बार फिर दो ट्रक गौवंश बरामद होना चिंताजनक है।