11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 करोड़ रुपए की लागत से गोरखपुर बनेगा स्मार्ट, दुरुस्त होगी यातायात व्‍यवस्‍था

महिलाओं की सुरक्षा और सहूलियत पर भी दिया जाएगा विशेष ध्यान

2 min read
Google source verification
Gorakhpur become smart

Gorakhpur will become smart at a cost of Rs 50 crore

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शहर को स्मार्ट एंड सेफ बनाने के लिए 50.52 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। इस धनराशि से शहर के चौराहे तो हाईटेक होंगे ही, सुगम यातायात और सुरक्षा के मद्देनजर चौराहों को सीसी कैमरे से लैस भी किया जाएगा। चौराहों के सुंदरीकरण, ट्रैफिक लाइट आदि कार्यों के लिए नगर निगम ने टेंडर भी निकाल दिया है। टेक्निकल बिड 19 जून तक जमा करनी है। राज्य में 10 शहर केंद्र सरकार की तरफ से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में चयनित हैं।

गोरखपुर समेत सात नगर निगमों को मुख्यमंत्री योगी ने राज्य स्मार्ट एंड सेफ सिटी की योजना में शामिल किया है। गोरखपुर को सुरक्षित और स्मार्ट शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन के प्रस्ताव को सरकार मंजूर कर चुकी है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ अब इस प्रोजेक्ट में तेजी आने की उम्मीद है। स्मार्ट एंड सेफ सिटी प्रोजेक्ट में चौराहों को हाईटेक बनाने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और सहूलियत पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसकी शुरुआत चौराहों की व्यवस्था सुदृढ़ करने से हो रही है।

ये भी पढ़ें - यूपी में कोरोना काल में अनाथ हुए विद्यार्थियों को लैपटॉप देगी सरकार

पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी हो रही व्यवस्था

योजना के तहत चौराहों को हाईटेक बनाने के लिए आधुनिक डिवाइस लगाई जाएंगी। बेकार हो चुके ट्रैफिक सिग्नल की जगह नए सिग्नल तो लगेंगे ही, ऐसे कैमरे लगाए जाएंगे जो रेड सिग्नल की अनदेखी और निर्धारित सीमा से अधिक गति पर संबंधित वाहन का चालान करेंगे। इसके अलावा लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने और समय-समय पर महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी व्यवस्था हो रही है। सुरक्षा के साथ ही चौराहों को संवारने की भी कवायद है। इसके लिए साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। राज्य स्मार्ट एंड सेफ सिटी में 50.52 करोड़ रुपए से काम होना है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग