11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Gorakhpur News : पहले भूखा रखा, बच्चे की मौत के बाद बहू को जिंदा जलाने की कोशिश… मायके की लाज रखने के लिए सहती रही जुल्म…

Gorakhpur News : दहेज लोभियों का दानवी चेहरा एक बार फिर देखने को मिला। दहेज में कार नहीं मिलने पर दहेज लोभियों ने बहू को कमरे में पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। पुसिल मामले की जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification
Harassment of married woman for dowry in Gorakhpur

Gorakhpur News : दहेज लोभियों का दानवी चेहरा एक बार फिर देखने को मिला। दहेज में कार नहीं मिलने पर दहेज लोभियों ने बहू को कमरे में पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। संयोग ठीक था कि उसने खिड़की के रास्ते कूदकर अपनी जान बचा ली। उसके बाद ससुरालजनों ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। मायके वालों ने आरोप लगाया है की उसके जेवरात को भी ससुराल वालों ने छीन लिया। पीड़िता ने बृहस्पतिवार को हरपुर बुदहट थाने में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2015 में हुई थी धूमधाम से शादी
जानकारी के मुताबिक, हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कटाइटिकर निवासी शशि मिश्रा पुत्री जटाशंकर मिश्रा की शादी वर्ष 2015 में बस्ती जिले के हरैया थाना अंतर्गत आने वाले देवरी गांव के वीरेंद्र शुक्ला पुत्र स्व उमाकांत शुक्ला के साथ हुई थी।

7.50 लाख नगद, जेवरात सहित अन्य सामान दिए गए
आरोप है कि शादी में शशि मिश्रा के परिजनों ने वर पक्ष को साढ़े सात लाख नगद , सोने चांदी के आभूषण सहित अन्य घरेलू उपयोग में होने वाली चीजें उपहार में दी थी। शशि मिश्रा ने थाने में दिए तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही पति कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करता रहा, कई दिनों तक भूखे रखते थे, जिससे वह कमजोर हो गई।

भूखा रखने से बच्चे की भी कुपोषण से हुई मौत
पीड़िता को वर्ष 2016 में बच्चा पैदा हुआ, बच्चा भी कुपोषण से मर गया। फिर भी मायके की इज्जत की वजह से वह सबकुछ सहती रही। हद तब हो गई जब 6 जून 2023 की रात को जान से मारने की नीयत से कमरे में पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई, जिसमे किसी तरह बचने में सफल रही। फिर ससुराल वालों ने घर से मारपीट कर भगा दिया।

विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर हरपुर बुदहट पुलिस ने विवाहिता के पति वीरेंद्र शुक्ला, चचिया ससुर श्यामकांत शुक्ला, सास रामसवारी देवी, ननद सुधा और रेखा शुक्ला पर केस दर्ज कर लिया है। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।