31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसाने की तरह होगी गोरखपुर की होली, Yogi Adityanath पूरे शहर के साथ खेलेंगे फूलों की Holi

होली के त्यौहार सभी क्षेत्रों में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा के बरसाने में होली 15 दिनों तक लगातार चलती है। जो पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध है। वहीं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में भी होली उल्लास बरसाने जैसा ही देखने को मिलता है।

2 min read
Google source verification
File Photo of Yogi Adityanath During Gorakhpur Flower Holi

File Photo of Yogi Adityanath During Gorakhpur Flower Holi

गोरखपुर में होली के दिन यहां अद्भुत माहौल होता है। गोरक्षपीठ बाबा गोरखनाथ धाम में होली बरसाने की तरह ही मनाई जाती है। वहीं इस बार यहाँ की खुशी दोगुनी हो गई है। क्योंकि गोरक्ष पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस बार शोभा यात्रा में भाग ले रहे हैं। बरसाने की तरह मनाई जाने वाली इस होली का नाम 'भगवान नरसिंह' के रूप में भी जाना जाता है। जिसमें होली के दिन रथ पर सवार होकर इसकी अगुआई गोरक्षपीठाधीश्वर करते हैं। जिसको लेकर पूरे पूर्वञ्चल में खासा उत्साह रहता है।

बतौर गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद भी परंपरा का निर्वहन करते रहे हैं। भगवान नरसिंह रथ को लोग खींचते हैं, रथ के आगे-पीछे हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। जिस रास्ते से ये रथ गुजरता है, वहां छत से महिलाएं और बच्चे गोरक्षपीठाधीश्वर और यात्रा में शामिल लोगों पर फूल, रंग, गुलाल फेंकते हैं। बदले में रथ के साथ चल रहे लोग भी गुलाल, फूल, अबीर इधर से भी उनपर भी रंग-गुलाल फेंका जाता है।

कीचड़ - हुड़दंग के बजाए शुरू हुआ फूलों से प्यार

अनूठी होली की यह परंपरा करीब सात दशक पहले नानाजी देशमुख ने डाली थी। बाद में नरसिंह शोभायात्रा की अगुवाई गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर करने लगे। लोगों के मुताबिक कारोबार के लिहाज से गोरखपुर का दिल माने जाने वाले साहबगंज से इसकी शुरूआत 1944 में हुई थी। गोरखपुर की परंपरा के अनुसार इसमें कीचड़ के साथ हुड़दंग प्रदर्शन होता था। लेकिन गोरखपुर प्रवास के दौरान नानाजी देशमुख ने इसे नया स्वरूप दिया।

यह भी पढे: सपा की MLC प्रत्याशियों की लिस्ट में 50 % ऐसे लोग, जिससे साफ है पुराना वोट बैंक पाना चाहते हैं अखिलेश यादव

शोभा यात्रा घंटाघर से शुरू

होली के दिन भगवान नरसिंह की शोभायात्रा घंटाघर चैराहे से शुरू होती है। जाफराबाजार, घासीकटरा, आर्यनगर, बक्शीपुर, रेती चैक और उर्दू होते हुए घंटाघर पर ही जाकर समाप्त होती है। होली के दिन की इस शोभायात्रा से एक दिन पहले घंटाघर से ही होलिका दहन शोभायात्रा निकाली जाती है। इसमें भी गोरक्षपीठाधीश्वर परंपरागत रूप से शामिल होते हैं। इस साल योगी की अगुआई में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड जीत के बाद होने वाले होली के इस आयोजन का रंग स्वाभाविक रूप से और चटक होगा। पार्टी के अलावा लोंगों में भी इसको लेकर अभूतपूर्व उत्साह है। उसी अनुरूप तैयारियां भी हैं।

Story Loader