बता दे कि शनिवार को विवि का एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट आया। रिजल्ट आने पर पता चला कि अधिकतर स्टूडेंट फेल हैं। सेंट एंड्रयूज कॉलेज में पढ़ने वाली अपराजिता रॉय भी फेल हो गई थी। अपराजिता के पिता अधिवक्ता देशदीपक रॉय बताते है कि रिजल्ट से बिटिया बहुत परेशान थी। बहुत समझाया लेकिन वो गुमसुम थी। तबियत कॉलेज में ही रिजल्ट देख ख़राब हो गया था। कुछ सहेलियों ने घर पहुँचाया था।