22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलत मूल्यांकन की वजह से ज़िन्दगी की जंग हारी अपराजिता     

एलएलबी चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट देख  लड़की को  लगा सदमा, मौत

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Apr 12, 2016

death

death

गोरखपुर.
कानून की पढाई में गलत तरीके से फेल स्टूडेंट्स अब ज़िन्दगी की जंग हारते जा रहे। एलएलबी चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट देख एक लड़की को सदमा लगने से मौत हो गई। परिवारीजन का कहना है कि उम्मीद के अनुसार नंबर नहीं आया और वह फेल हो गई।।

बता दे कि शनिवार को विवि का एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट आया। रिजल्ट आने पर पता चला कि अधिकतर स्टूडेंट फेल हैं। सेंट एंड्रयूज कॉलेज में पढ़ने वाली अपराजिता रॉय भी फेल हो गई थी। अपराजिता के पिता अधिवक्ता देशदीपक रॉय बताते है कि रिजल्ट से बिटिया बहुत परेशान थी। बहुत समझाया लेकिन वो गुमसुम थी। तबियत कॉलेज में ही रिजल्ट देख ख़राब हो गया था। कुछ सहेलियों ने घर पहुँचाया था।

रात भर वो एक ही करवट सोती रही। सुबह अचानक तबियत बिगड़ी। अपराजिता के पिता के अनुसार वे लोग उसे डॉक्टर के पास ले गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। श्री रॉय अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार गलत मूल्यांकन को मान रहे। वो कहते है कि उनकी बेटी तो वापस नहीं आ सकती लेकिन इस मूल्यांकन व्यवस्था को सुधारा जाये ताकि फिर कोई मासूम सदमे के कारण दम न तोड़े।

ये भी पढ़ें

image