27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री ने लगायी चौपाल, वरासत में देरी करने पर लेखपाल निलंबित

  अधिकारियों को प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने दिया गांव-गरीब की सुनवार्इ का आदेश

3 min read
Google source verification
chaupal

मंत्री ने लगायी चौपाल, वरासत में देरी करने पर लेखपाल निलंबित

गोरखपुर। प्रदेश के सिंचाई एवं सिंचाई (यांत्रिक) मंत्री धर्मपाल सिंह ने पाली विकास खण्ड के गोविन्दपुर गांव मे चौपाल लगाकर आम जनता की समस्याओं को सुना। गांव में वरासत ठीक से न करने पर लेखपाल राजेश कुमार पाण्डेय को निलम्बित करने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश की तरक्की तब होगी जब गांव की तरक्की होगी तथा किसान की तरक्की होगी।
ग्राम स्वराज अभियान का प्रथम चरण 15 मई से द्वितीय चरण 1 जून से चल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी योजनाआंे से गांव को लाभान्वित किया जाये। मंत्री ने गांव के चैपाल में ग्राम विकास अधिकारी के न आने पर स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया तथा गांव में वरासत ठीक से न करने पर लेखपाल राजेश कुमार पाण्डेय को निलम्बित करने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया।
मंत्री ने योजनावार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कैम्प लगाकर राशन कार्ड बनवायें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि गांव के अन्तिम छोर पर खड़ा व्यक्ति का बात सुना जायें। यहीं प्रधानमंत्री एवं दीनदयाल जी का सपना था। सभी अधिकारी शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करें। गोरखपुर का बहुमुखी विकास हो यही सरकार चाहती है। गांव में योजनाओ का लाभ दिलाया जायेगा। उन्होंने गांव में पंचायत भवन बनवाने के लिए डीपीआरओ को निर्देश दिया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि गांव का कोई भी बेरोजगार भटके नही, इस लिए प्रधानमंत्री जी स्टार्टअप योजना/स्टैण्डअप योजना चलाया है। योजना का लाभ लें इससे जीवन में सुधार आयेगा। बैंक के अधिकारी ऋण देने के लिए सहयोग करें। सोमवार को बैंक का कैम्प लगाने का निर्देश दिया। ऋण मोचन प्रार्थना पत्रो का जांच कराकर पात्रो को लाभ दिलायें। राशन वितरण में शिकायत होने पर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा।
वरासत की समीक्षा में उन्होंने गांव में वरासत ठीक से न होने पर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद के सभी तहसीलो में अभियान चलाकर सभी का वरासत करायें।
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि पीड़ित व्यक्ति की रिपोर्ट लिखा जाये और उनकी बात सुनी जायें। इस दौरान मंत्री ने उज्जवला योजना के लाभार्थियो मन्जू देवी, अनिता देवी, पूनम, पुष्पा, विमला देवी, आशा को गैस कनेक्शन दिया।
चैपाल के दौरान उन्होंने दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अच्छी शिक्षा के लिए परिवर्तन किया है। अब मजदूर के बेटे भी हजुर बनंेगे। उन्होंने शिक्षकांे को अच्छा कार्य करने को कहा। स्वच्छ पेयजल की सीमक्षा के दौरान मंत्री ने पाया कि 35 में से 4 नल खराब हैं। उन्होंने खराब नलो को ठीक कराने को कहा।
शौचालय के समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि शौचालय का पैसा सीधे लाभार्थियो के खाते में जाये। गांव में कुल 61 शौचालय बन रहे है। विद्युतीकरण की समीक्षा के दौरान सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युत कनेक्शन एवं एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने को कहा।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि 5 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी है इसके अतिरिक्त 10 अन्य लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि गांव में सर्वे कराकर पात्र को आवास योजना का लाभ दिलायें। मंत्री जी ने गांव के विकास कार्यो की सूची को पढ़कर सत्यापन भी किया।
जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन ने स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ से गांवो को संतृप्त किया जा रहा है। तृतीय चरण में 262 गांव ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत चयनित है जिसमें से गोविन्दपुर भी है सभी समस्याओ का निराकरण भी कराया जायेगा। जो सीमावर्ती गांव है जिलाधिकारी ने मंत्री को आश्वस्त किया कि हर योजना हर व्यक्ति तक पहुचाया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि गांव में 17 वृद्धावस्था पेंशन, 24 विधवा पेंशन, 5 दिव्यांग पेंशन, 22 महिला एवं सहायता समूह, 22 केसीसी, 3 फसल ऋण मोचन, 7 शादी अनुदान के लाभार्थी है।
इस अवसर पर विधायक सहजनवां शीतल पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रभुनाथ आदि मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग